19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : नरवा-जादूगोड़ा में भगवान गणेश की आराधना में झूमे श्रद्धालु

गणेश चतुर्थी पर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला.

जादूगोड़ा/नरवा.

गणेश चतुर्थी पर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने बड़े उल्लास के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. भक्तों ने विघ्नहर्ता गणेश से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की मंगल कामनाएं कीं. ॉ

खुकड़ाडीह कुमकुम अपार्टमेंट मैदान में आयोजन

हितकु पंचायत के खुकड़ाडीह स्थित कुमकुम अपार्टमेंट मैदान में सर्वजनीन दुर्गा एवं काली पूजा समिति की ओर से भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया गया. भक्ति और श्रद्धा से इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु उपस्थित हुए और विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना की. आयोजन को सफल बनाने में दामोदर सिंह, ठाकुर प्रसाद महतो, जगन दास, अशोक दास आदि का योगदान रहा.

शंकरदा गांव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शंकरदा गांव के उपर पाड़ा में मिलन संघ शंकरदा कमेटी की ओर से गणेश पूजा बड़ी धूमधाम से आयोजित की गयी. इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने भक्ति भाव से प्रसाद अर्पित कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रकाश पात्र, किशोर कुमार, गुरूपदो गोप, पंकज पात्र, बलराम गोप, चंचल भकत, गणेश पात्र, आशिष गोप आदि उपस्थित थे.

नवरंग मार्केट, जादूगोड़ा में विशेष आकर्षण

जादूगोड़ा स्थित नवरंग मार्केट गणेश पूजा कमेटी द्वारा गणेश चतुर्थी का आयोजन इस वर्ष भव्य तरीके से किया गया. पूरे पंडाल को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की आकर्षक सजावट और भक्तिमय संगीत से सजाया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह गणेशमय हो गया. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही और भक्तों ने भगवान गणेश के चरणों में प्रसाद अर्पित कर अपने परिवार एवं समाज के कल्याण की कामना की. आयोजन को सफल बनाने में नितीश गुप्ता, वैभाव अग्रवाल, राजू चौरसिया, मनीष प्रसाद, तुषार सिंह, अरविन्द प्रसाद, नेपाली बच्चा, रौशन रजक, रंजन गुप्ता, सोनू गुप्ता समेत समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा. पूरे नरवा-जादूगोड़ा क्षेत्र में गणेश उत्सव का उल्लास चरम पर है. ””””गणपति बप्पा मोरया”””” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान है और भक्ति, आस्था व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरा इलाका गणेशमय दिखाई दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel