घाटशिला. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने क्षेत्र की खराब सड़कों के निर्माण की मांग पर पथ निर्माण विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर होने से स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को भारी समस्या हो रही है. उन्होंने पटमदा के बेलटांड़ चौक से कलटांड, चुड्दा बांसगढ़ होते हुए लच्छीपुर, धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ रेलवे फाटक से भैरवपुर, छोड़िया, छबीसा, धडासाई, पम्पुघाट बालियागोडा होकर मुसाबनी-डुमरिया मुख्य पथ. एनएच 33 बड़ाबांकी से कालाझोर, बैंको, कुदलुम, झांटीपहाड़ी, भुरसाघुटू, डालापानी, सुकलाड़ा, हाड़माडीह होते हुए आसनपानी तक व मानुषमुडिया से बरसोल पश्चिम बंगाल सीमा तक की सड़कों के निर्माण की मांग की है.
सीआरआइएफ फंड निर्माण की मांग
सांसद ने लोकसभा क्षेत्र की पांच महत्वपूर्ण सड़कों का सीआरआइएफ फंड से निर्माण कराने की मांग की. इनमें एनएच-6 कालियाडिंगा से चित्रेश्वर, रांगुनिया, कुम्हारडुबी होते हुए एनएच-6 जगन्नाथपुर पश्चिम बंगाल सीमा तक, एनएच-18 महेशपुर से ज्योति पहाड़ी पुलिया, जामबनी, आंगारपाड़ा, आदिवासी टोला होते हुए माकड़ी, बालीजुड़ी, पहाडपुर उड़ीसा सीमा तक, पटमदा प्रखंड के बेलटांड चौक से कुलटांड, चुड्दा बांसगड होते हुए लछीपुर, मुकरुड़ीह पश्चिम बंगाल सीमा तक, उड़ीसा राज्य को जोड़ने के लिए बामडोल घाट पर स्वर्णरेखा नदी में पुल का निर्माण, साथ ही धालभूमगढ़-नरसिंहगढ़ रेलवे फाटक से भैरवपुर सहित मुसाबनी-डुमरिया मुख्य पथ का निर्माण शामिल है. सांसद ने आग्रह किया है कि इन सड़कों का निर्माण शीघ्र स्वीकृत कर सीआरआइएफ फंड से कार्य प्रारंभ कराया जाए, जिससे क्षेत्र के विकास में गति लायी जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

