पोटका.टाटा-हाता मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे अमेरिका से आये टिमकन फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक मार्क सेफलर, संजय कॉल, राजीव शाश्वत एवं दिनेश सिंह उपस्थित थे.
मौके पर मार्क सेफलर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का स्कूल का होना यहां के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा. डेटन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे आगे बढ़ें और देश का नाम रौशन करें, यही कामना करते हैं. विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें और जीवन में आगे बढ़ें. टिमकंन इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय कॉल ने कहा कि डेटन इंटरनेशनल स्कूल आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के बेहतरीन स्कूलों में एक होगा. स्कूल प्रबंधन बेहतर तरीके से स्कूल का संचालन कर रहे हैं. टिमकेन फाउंडेशन आने वाले दिनों में स्कूल को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी. यहां के बच्चों का प्रदर्शन देखकर स्कूल की गुणवत्ता को समझा जा सकता है. इस अवसर पर वासवी किड़ो, बैद्यनाथ मांडी, बसंत तिर्की, मुनमुन तिर्की उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका सुचित्रा गुहा, झूमा सरकार, शीलू रे, रिया यादव, शिल्पा बेहरा, बरनाली मंडल, सोनिया माझी, शांता करवा, शिल्पी बेहरा, हबील जॉर्ज बानरा, सोमवारी मुर्मू, अनिल सरदार, बबलू सिरका, शरद कालिंदी आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.आयुष्मान भारद्वाज को मिला बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर
सम्मान समारोह में मार्क सेफलर के हाथों उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. आयुष्मान भारद्वाज को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द इयर का अवार्ड दिया गया, वहीं स्टार किड के रूप में अर्पिता बनर्जी एवं निरुपा गोप, दिव्या सिंह, प्रतीक मुंडा, सागर सरदार, रुपेश हांसदा को पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है