12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : वाहे गुरु-वाहे गुरु से गूंजा घाटशिला

मऊभंडार. गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व श्रद्धा व उल्लास से मना

घाटशिला. सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश उत्सव रविवार को पूरे श्रद्धा, भक्तिभाव और धूमधाम के साथ मनाया गया. मौके पर मऊभंडार गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जो मुख्य सड़क होते हुए गोपालपुर ओवरब्रिज तक गया. पुनः गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुआ. इसके पूर्व गुरुद्वारा में अखंड पाठ हुआ. श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप पालकी साहिब में सुशोभित किया गया था. पंच प्यारों की अगुवाई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में निकले नगर कीर्तन में सिख धर्मावलंबी “वाहे गुरु-वाहे गुरु” के जयकारों के साथ चलते नजर आये. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की. चौक-चौराहों में स्टॉल लगाकर पानी, शरबत, चॉकलेट बांटा गया. बच्चे, युवा, बुजुर्ग व स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं शबद कीर्तन करती रहीं, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा. नगर कीर्तन के समापन के बाद श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेक कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मौके पर आइसीसी के महाप्रबंधक दीपक श्रीवास्तव समेत करीब 40 लोगों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया.

विधायक सोमेश सोरेन हुए शामिल

घाटशिला के विधायक सोमेश सोरेन अपने समर्थकों के साथ गुरुद्वारा पहुंचे. उन्होंने गुरु को नमन कर क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. गुरुद्वारा कमेटी की ओर से विधायक को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. गुरु के लंगर में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया. विधायक ने कहा कि स्व बाबा रामदास सोरेन का गुरुद्वारा से विशेष लगाव रहा है. गुरुद्वारा से जुड़ा जो कार्य अधूरा रह गया है, उसे पूरा किया जायेगा. गुरुद्वारा शेड के विस्तार की दिशा में पहल की जायेगी. उन्होंने सिख समाज की एकता, सेवा और समर्पण की भावना की सराहना की.

मौके पर जगदीश भगत, काजल डॉन, कालीपद गोराई, सुशील मार्डी, सब्यसाची चौधरी, मदन दलाई, गुरुद्वारा के प्रधान हरभजन सिंह, गुरबचन सिंह, ग्रंथी रतन सिंह, सुखदेव सिंह संधू, बलबीर सिंह, कुलदीप सिंह, मनोहर सिंह, परमजीत सिंह, जितेंद्र सिंह धारीवाल, संतोष सिंह, त्रिलोचन सिंह, अमरजीत सिंह, मंजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, जसवीर सिंह, बलवीर सिंह, धर्मेंद्रपाल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel