28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : आधे दाम पर सामान देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, कंपनी का संचालक फरार

घाटशिला. लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस-प्रशासन ने कंपनी का शो रूम सील किया, जांच शुरू

Audio Book

ऑडियो सुनें

घाटशिला. घाटशिला के गोपालपुर ओवरब्रिज के समीप राम कृष्णा अपार्टमेंट में संचालित एक निजी कंपनी “मेसर्स वेट्री ट्रेडर्स ” के सस्ते दामों में इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर और बर्तन देने का झांसा देकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने व फरार होने का मामला प्रकाश में आया है.

कंपनी के संचालक पर सोमवार रात से शोरूम बंद कर फरार होने का आरोप ग्राहकों ने लगाया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार सुबह ग्राहक अपने-अपने सामानों की डिलीवरी लेने पहुंचे. वहां शोरूम का शटर बंद देख लोगों के होश उड़ गये. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग दुकान के बाहर इकट्ठा हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार और सीओ निशांत अंबर पहुंचे व शोरूम को सील कर दिया.

लिखित शिकायत करने की अपील

वहीं, सूचना पाकर घाटशिला थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस ऋषभ त्रिवेदी, एसआइ उमेश कुमार, गौतम कुमार समेत कई पुलिस बल मौके पर पहुंचे. त्रिवेदी ने लोगों से शांत रहने की अपील कर कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और कंपनी के संचालकों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने पीड़ितों से लिखित शिकायत दर्ज कराने की अपील की.

10 दिनों में डिलीवरी देने का किया था वादा

इस दौरान ग्राहकों ने बताया कि कंपनी ने एक माह से प्रचार कर रखा था कि वह एसी, कूलर, फ्रीज, टीवी, बेड, डाइनिंग टेबल, अलमीरा, बर्तन, स्पीकर जैसे महंगे सामान आधे दाम पर दे रही है. कुछ लोगों को शुरुआत में सामान मिला, जिससे लोगों का भरोसा बढ़ा और सैकड़ों लोगों ने लाखों रुपये जमा कर ऑर्डर बुक करवा लिया. कंपनी ने वादा किया था कि 10 दिन में डिलीवरी दी जायेगी, लेकिन डिलीवरी की तारीख पर शटर गिरा मिला और कोई स्टाफ मौजूद नहीं था.

गाढ़ी कमाई लौटाने व दोषियों को सजा की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पूछा है कि जब कंपनी थाने में दस्तावेज जमा कर व्यापार कर रही थी, तो उसका सत्यापन क्यों नहीं हुआ? और एक महीने से चल रहे इस बड़े लेन-देन पर पुलिस या प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ी? लोगों ने पुलिस से मांग की है कि उनकी गाढ़ी कमाई लौटाई जाये और दोषियों को सख्त सजा मिले.

डाइनिंग सेट और चेयर का आर्डर किया था : रिक्शा चालक

रिक्शा टोली चालाक सुशील नमाता ने बताया कि मैंने टोली चलाकर डाइनिंग सेट और चेयर का आर्डर व पैसे जमा 13 अप्रैल को किया था. मुझे कंपनी ने कहा था कि 26 अप्रैल को सामान मिलेगा. आज जब आये, तो देखे कि कंपनी के लोग फरार हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel