चाकुलिया.
चाकुलिया स्थित स्वामी विवेकानंद आइटीआइ कॉलेज परिसर में शनिवार को दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र और विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा के बीडीओ केशव भारती, चाकुलिया बीडीओ आरती मुंडा, सीओ नवीन पूर्ति, बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल संजत मिश्रा, संस्थान के सीइओ जोगेंद्र सिंह शामिल हुए. अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रिंसिपल तरुण मोहंती ने अतिथियों को गुलदस्ता व पौधा देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. समारोह में एसडीओ सुनील चंद्र ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी. असफल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी कहानियां सुनायीं. उन्होंने कहा कि असफलता से निराश ना हों. असफलता आगे कुछ अच्छा मिलने के संकेत है. सफल होने के लिए लक्ष्य साधकर पढ़ाई की सलाह दी. अनुशासन ही सफलता की कुंजी है. जीवन में अनुशासित रहकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.106 विद्यार्थी सम्मानित
कॉलेज के झारखंड टॉपर इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से बिक्रम बास्के, फिटर से संजीव गिरि और कोपा से बासुमति मुंडा को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया. कुल 116 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पीयूष पात्र, मनोज बेरा, संजीत राउत, कुलदीन उरांव, नृपेंद्र महतो, राजन पाल, सुब्रत महतो शुक्ला मोहंती उपस्थित थे.- केशव भारती, बीडीओ, बहरागोड़ा आइटीआइ कॉलेज बच्चों को रोजगार देने का काम कर रहा है. विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने की जरूरत है.
-आरती मुंडा, बीडीओ चाकुलिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

