मुसाबनी. मुसाबनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने कहा कि निरंतर प्रयास से जीवन में सफलता मिलती है. उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रहने व ईमानदारी से पढ़ाई कर लक्ष्य प्राप्त कर नेक इंसान बनने की प्ररेणा दी. अशोक अग्रवाल प्रत्येक वर्ष स्कूल के 10वीं व 12वीं बोर्ड के टॉपरों को सम्मानित करते हैं. विशिष्ट अतिथि उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति मुसाबनी की अध्यक्ष बबीता अग्रवाल, सचिव ललिता अग्रवाल, श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, शंभू अग्रवाल ने टॉपरों को सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर फ्रांसिसको ने की. मौके पर सुपीरियर सिस्टर अरुल मेरी, प्राइमरी की हेडमिस्ट्रेस सिस्टर जनेट समेत कई अभिभावक उपस्थित थे. संचालन हिंडोल चटर्जी ने किया.
ये हुए सम्मानित:
समारोह में अशोक अग्रवाल ने 10वीं विज्ञान टॉपर अभिजीत चंद्र, मानव दास,अनिमेष वर्मा, वाणिज्य संकाय के टॉपर सारांश अग्रवाल, उज्ज्वल अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, 12वीं बोर्ड में विज्ञान संकाय के टॉपर डोली कुमारी, रतन महतो, खुशी महतो, रोशन, 12वीं बोर्ड के वाणिज्य की टॉपर इशा अग्रवाल, रितिका अग्रवाल, रिया अग्रवाल सहित विषय वार टॉपरों को सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

