चाकुलिया. आरबीएल फिनसर्व लिमिटेड के शाखा प्रबंधक रहुवर अंसारी ने शनिवार को कर्मचारियों के साथ मारपीट, डराने-धमकाने व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत चाकुलिया थाना में की है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि चाकुलिया स्टेशन रोड स्थित पुराना बाजार शाखा में 7 अगस्त की सुबह कर्मचारी राज पांडे के साथ शाखा के ग्राहक शिवानी पात्र के रिश्तेदार बबलू राणा ने मारपीट की व गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि विगत 22 जुलाई को भी बबलू राणा द्वारा शाखा कार्यालय में राज पांडे को धमकी दी जा चुकी है. बबलू का आरोप है कि शिवानी पात्र के नाम आरबीएल फिनसर्व लिमिटेड चाकुलिया शाखा से लोन बकाया दिख रहा है. जिससे शिवानी का सिविल स्कोर खराब हो रहा है. जबकि उन्होंने लोन नहीं लिया है. शिवानी द्वारा लिये गये लोन की एनओसी शाखा कार्यालय द्वारा दी गयी है. इसके बाद भी गलत आरोप लगाते हुए अकाउंट से 12 हजार रुपये निकाले जाने की बात कहते हुए राज पांडे को बबलू राणा ने अपने सहयोगियों के साथ शाखा में हंगामा किया व कर्मचारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. चाकुलिया थाने में शिकायत की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

