23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पटमदा की स्थानीय कमेटियों को भी प्रशासनिक सुविधा मिले : खगेन चंद्र

पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी ने रविवार को पटमदा की दुर्गा पूजा कमेटियों के साथ स्थानीय जिप भवन में बैठक की.

पटमदा.

पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी ने रविवार को पटमदा की दुर्गा पूजा कमेटियों के साथ स्थानीय जिप भवन में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष खगेन चंद्र महतो ने कहा कि पूरे जिले में हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से होता है. उसमें पटमदा की समितियां उपेक्षित हैं. इन पूजा कमेटियों को सरकार व जिला प्रशासन से कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी जाती है. पूजा कमेटी सोमवार को उपायुक्त के साथ बैठक कर जिले भर की समस्याओं को रखेगी व समाधान की मांग करेगी.

समिति के मिहिर प्रमाणिक ने कहा कि उनके पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है, इसलिए पुलिस बल की तैनाती जरूरी है. इसके अलावा अन्य समिति के प्रतिनिधियों ने पंडाल के समीप स्लैग डलवाने, विसर्जन के दौरान तालाबों में लाइट की व्यवस्था, पूजा समिति को लाइसेंस उपलब्ध कराने एवं पेयजल की समस्या को दूर करने की मांग की. बैठक में पटमदा थाने के सहायक अवर निरीक्षक राकेश रंजन, ललन यादव, विनीता मिश्रा, बलदेव सिंह मेहरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel