हाता. जुड़ी पंचायत के हाता स्थित तारा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस मौके पर प्राचार्य कमलेश मिश्र एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि बाल दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों, उनकी कल्पनाओं और उनकी क्षमताओं का उत्सव है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक हेमचंद्र पात्र, अंबुज प्रमाणिक, अर्जुन झा, मिहिर गोप, दुलाल मंडल, शेखर मंडल, बिट्टू समाई, शिल्पा बारिक, पानमुनी भुमिज, सुषमा भकत, अनुपमा मंडल, निकिता गोप, संगीता पाल, नमिता सिंह सरदार, मनीषा नामता, दुलमी हांसदा, सुमित्रा बेहरा एवं जोबा मार्डी उपस्थित थे.
बच्चों को बाल दिवस के महत्व की जानकारी दी गयी
पोटका. पोटका प्रखंड के समीप स्थित फुटबॉल मैदान में बच्चों के साथ केक काटकर बाल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों को बाल दिवस के महत्व की जानकारी दी गयी. मौके पर डालसा के पीएलवी चयन मंडल, डोबो चकिया, छाकु माझी, मीरा मंडल, कुरूमीता मुर्मू, सबिता सोरेन आदि मौजूद थे.
रसुनचोपा में बाल दिवस पर बच्चों ने शोभायात्रा निकाली
रसुनचोपा. रसुनचोपा पंचायत के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में “बाल दिवस सह जनजातीय गौरव दिवस ” मनाया गया. इस मौके पर बच्चों ने झांकी तथा शोभायात्रा निकाली. आचार्य जितेंद्र नाथ शर्मा ने उद्घाटन भाषण दिया. इस अवसर पर बच्चों ने चाचा नेहरू तथा बिरसा मुंडा का वेश धारण कर स्लोगन प्रस्तुत किया.
रंभा कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
पोटका. गितीलता स्थित रंभा कॉलेज में झारखंड स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. 14 नवंबर को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय था “क्या झारखंड अपनी अपेक्षाओं पर खरा उतर पाया ? प्रतियोगिता संपन्न होने पर सभी विद्यार्थियों को कॉलेज के सचिव गौरव बचन और प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ने प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

