14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : हाथों में चप्पल व बैग लेकर घुटने भर पानी में स्कूल जाते हैं बच्चे

गुड़ाबांदा : बनग्राम मध्य विद्यालय तक पहुंच पथ नहीं, खेत की मेढ़ से आते हैं बच्चे; लगातार बारिश से खेतों में भरा पानी

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड की अंगारपाड़ा पंचायत स्थित बनग्राम मवि जाने के लिए सड़क नहीं है. विद्यार्थियों को खेत की मेड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता है. उसी रास्ता में एक तालाब भी है. वर्तमान में लगातार बारिश से तालाब और खेत में पानी भर गया है. ऐसे में छोटे बच्चे हाथों में चप्पल और थैला लेकर स्कूल जा रहे हैं. इससे बच्चों के जान का खतरा है. उक्त तालाब के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है. विभाग की लापरवाही से तार के नीचे सुरक्षा जाली नहीं है. विद्यार्थियों के साथ यहां के शिक्षक भी परेशान हैं. बरसात में खेत कीचड़ में तब्दील जाते हैं. इसमें चलना मुश्किल होता है. ऊपर से सांप-बिच्छू का भय रहता है.

विद्यार्थी बोले- सरकार बनवा दे सड़क

कक्षा चार की छात्रा साकरो सोरेन ने बताया कि बरसात में हम लोग कीचड़ से होकर स्कूल जाते हैं. कक्षा चार की छात्रा राखी लोहार ने कहा कि कीचड़ में गिरने का भय बना रहता है. कक्षा दो के छात्र काली चरण सोरेन कहा कि स्कूल खेत की मेड़ होकर जाते हैं. उसी बीच एक तालाब है. सड़क जल्दी बन जाती, तो अच्छा होता.

बरसात में दो किमी दूर रखते हैं एमडीएम का चावल

बरसात में एमडीएम का चावल दो किमी दूर दूसरे स्कूल गौरांगपुर में रखते हैं. अगर कोई व्यक्ति स्कूल तक एक बोरी चावल लाता है, तो भाड़ा में दो किलो चावल लेता है. अभिभावक और छात्रों ने शिक्षा विभाग के प्रति भारी नाराजगी जतायी है. प्रधानाध्यापक उज्ज्वल कुमार गोराई ने कहा कि विद्यालय आने के लिए सड़क नहीं है. बच्चों को बरसात के दिनों में कठिनाई होती है. एक तरफ नहर का रास्ता है, जो दूरी पर है. दूसरी ओर खेत है. शिक्षक का मानना है कि सड़क नहीं होने से स्कूल में बच्चे घट रहे हैं. उपस्थिति कम हो रही है. पदाधिकारी स्कूल देखने नहीं आते हैं.

स्कूल भवन जर्जर, रिस रहा पानी

स्कूल भवन जर्जर है. कक्षा में पानी रिस रहा है. छत का प्लास्टर झड़कर गिर रहा है. दीवारों में दरार पड़ गयी है. खिड़की जंग लगकर टूट चुकी है. यहां केजी से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. नामांकित बच्चों की संख्या 61 है. लगातार बारिश से बुधवार को बच्चों का उपस्थिति कम थी. कमरा समेत पूरा भवन जर्जर है.

– जमीन को लेकर उपायुक्त से बात करेंगे. कुछ रास्ता निकाल कर स्कूल तक सड़क बनाने का प्रयास किया जायेगा.

– डांगुर कोड़ाह

, बीडीओ, गुड़ाबांदा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel