13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : वोटर लिस्ट में षड्यंत्र और बांग्ला भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : ममता बनर्जी

झाड़ग्राम. तीन दिवसीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का सीएम ममता बनर्जी ने किया उद्घाटन

घाटशिला. पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में विश्व आदिवासी दिवस पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. ममता बनर्जी ने आदिवासी समाज की उन्नति और उनके सांस्कृतिक व पारंपरिक धरोहर को बचाये रखने के लिए कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया. सीएम ने धमसा बजाया और पारंपरिक साड़ी पहकर वन मंत्री वीरवाहा हांसदा समेत अन्य महिलाओं के साथ पारंपरिक नृत्य किया. आदिवासी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया.

मंच से ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोला. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट एक षड्यंत्र है. बांग्ला भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. सीएम ने इस मंच से विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट संशोधन और बांग्ला भाषा के सम्मान को लेकर जोरदार आंदोलन शुरू करने का संदेश दिया. चुनाव आयोग के ””””””””स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन”””””””” के खिलाफ गुस्सा जाहिर की. आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया के जरिये आम लोगों को भ्रमित कर और प्रलोभन देकर वोटर लिस्ट से नाम हटाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा सोच-समझकर फॉर्म भरें. अगर नहीं जानते तो न भरें. नाम हटाने के बाद एनआरसी के नाम पर डराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बांग्ला भाषा का तिरस्कार कर रहे हैं, यह बंगाल का अपमान है.

मुख्यमंत्री ने 392 करोड़ की 139 योजनाओं का उद्घाटन किया

झाड़ग्राम स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने रिमोट कंट्रोल के माध्यम से कुल 139 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत लगभग 392 करोड़ रुपये है. इनमें नयाग्राम ब्लॉक में 75 करोड़ रुपये की पेयजल परियोजना, नयी सड़कों का निर्माण और मरम्मत, आयुष केंद्र और सुवर्णरेखा नदी पर नया पुल, सांस्कृतिक केंद्र, डाइनिंग हॉल, गुप्तमणि मंदिर का नवीनीकरण, जिप कार्यालय और सबमर्सिबल पंप की स्थापना आदि शामिल हैं. 215 सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं भी इस सूची में शामिल है. इसके अलावा 106 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी कुल अनुमानित लागत 157 करोड़ रुपये है.

लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की गयी

समारोह में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र सौंपे गये. सबूज साथी योजना के तहत तितली मलिक, डालिया नायक, बबीता नायक और अर्पिता मुंडली को साइकिलें दी गयी. आदिवासी विकास विभाग की शिक्षाश्री योजना का प्रमाण पत्र झरना हेंब्रम को प्रदान किया गया. जय जोहार पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र दुर्गा मुड़ी को मिला. इसके अलावा लक्ष्मी भंडार योजना की वित्तीय सहायता की चेक, महिला और बाल विकास विभाग की रुपश्री योजना के तहत साड़ी और पायजामा, भूमि और भूमिहीन पुनर्वास योजना के अंतर्गत पट्टा और नकद सहायता, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की चोखेर आलो (नेत्र ज्योति) योजना के तहत चश्मे, पंचायत विभाग की ओर से स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण स्वीकृति पत्र और वन विभाग की ओर से पौधे वितरित किए गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पाड़ा-ते-पाड़ा समाधान’ परियोजना के तहत झाड़ग्राम जिले के तीन लाख लोगों तक सरकारी सेवाएं पहुंचायी जायेगी. राज्य में अब तक कुल 94 सामाजिक योजनाएं चल रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel