19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ट्रैक्टर पलटने से इंजन के नीचे दबे सबर की युवक मौत, मुआवजा पर अड़े परिजन

घाटशिला. ट्रैक्टर मालिक हिरासत में, सूचना पाकर पहुंचे विधायक ने जाना हाल

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा पंचायत अंतर्गत प्रेमनगर उपरपावड़ा गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर पलटने से एक सबर युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पेटू सबर के पुत्र बोदा उर्फ छोटू सबर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, बिना नंबर का एक ट्रैक्टर धान लोड करने जा रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर पर चालक सहित चार-पांच लोग सवार थे, लेकिन हादसे के बाद वे सभी वहां से फरार हो गये. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया.

जेसीबी की मदद से दबे शव को बाहर निकाला गया:

मृतक के भाई चेपा सबर ने बताया कि वे ईंट-भट्ठा में काम करने गये थे. लालटू गोराई नामक व्यक्ति के कहने पर उनका भाई ट्रैक्टर में काम के लिए गया था. घटना के बाद सूचना मिलने पर परिवार मौके पर पहुंचा. ट्रैक्टर मालिक लालटू गोराई ने बताया कि ट्रैक्टर धान लोड करने जा रहा था, तभी हादसा हुआ. पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को बाहर निकाला. पुलिस की मौजूदगी में ट्रैक्टर मालिक लालटू गोराई मोटरसाइकिल से शव को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ शंकर टुडू ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक लालटू गोराई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधियों ने जताया शोक:

घटना की सूचना पर विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, वार्ड सदस्य ब्रजेश सोरेन, सीताराम सिंह और झामुमो के कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. विधायक ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. साथ ही, उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आदिम जनजाति मंच के जिलाध्यक्ष लोबिन सबर साथी कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने ट्रैक्टर मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की.

भाजपा नेत्री डॉ. सुनीता देवदूत सोरेन ने जताया दुख:

उन्होंने कहा कि यह घटना बाल श्रम और सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही को उजागर करती है. उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. फिलहाल घाटशिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हादसे के कारणों और फरार लोगों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है.

सातगुड़ूम पुल से नीचे गिरी कार, टायर चोरी

गालूडीह. गालूडीह से पश्चिम बंगाल जाने वाली मुख्य सड़क पर सातगुड़ूम पुल से सोमवार की रात अनियंत्रित कार नीचे पलट गयी. जानकारी के अनुसार, कार में सवार चार लोग बंगाल से टेल्को गोविंदपुर लौट रहे थे. सुबह ग्रामीण पहुंचे, तो कोई नहीं था. वहीं, मौके का फायदा उठाकर चोरों ने कार से चारों टायरों की चोरी कर ली. इधर, सूचना मिलने के बाद मंगलवार को गालूडीह पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel