15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : धालभूमगढ़ से एक लाख की ब्राउन शुगर जब्त, पांच युवक गिरफ्तार

सफलता. दूधचुआं बांस टाल मैदान में पुलिस ने छापेमारी की

धालभूमगढ़. पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस को नशा के कारोबार के विरुद्ध अभियान में शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली. धालभूमगढ़ थाना प्रभारी मो अमीर हमजा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर करीब एक लाख रुपये की 4.17 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. वहीं, पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उनके पास से 3500 रुपये नगद और पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. उक्त जानकारी एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर दी.

एसडीपीओ ने कहा कि एसएसपी व ग्रामीण एसपी को सूचना मिली कि दूधचुआं बांस टाल मैदान में ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है. इसके बाद एसडीपीओ ने थाना प्रभारी मो. अमीर हमजा के नेतृत्व में टीम बनायी. इस दौरान दूधचुआं बांस टाल मैदान में एक ट्रक (चेसिस) के केबिन में बैठकर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते पांच लोगों को हिरासत में लिया.

चेसिस लेकर जमशेदपुर से बालासोर जा रहा था चालक

चालक शमशेर चेसिस लेकर जमशेदपुर से बालासोर जा रहा था. पांचों अभियुक्त के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 36/ 2025 दिनांक 27/6/2025 धारा 21 (ए)/ 29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर न्यायालय में उपस्थापना के लिए भेजा गया है. पांचों युवक कब से नशे के कारोबार से जुड़े हैं. कहां तक इनका जाल फैला है. ब्राउन शुगर की खेप कहां से लाते हैं आदि की जांच की जा रही है. जल्दी पूरे मामले से पर्दा उठाया जायेगा.

गिरफ्तार आरोपी

1. शमशेर अहमद उर्फ भूटान (35), चेसिस (ट्रक) चालक

2. चिंटू राय (26)3. गौतम महतो (33)

4. राहुल दुबे (31)5. कामाख्या मुखर्जी उर्फ फेकू (30)

…जब्त सामान…

1. चेचिस ट्रक (एमएटी 828113एस3एफ16812)

2. कई पुड़िया में 4.17 ग्राम ब्राउन शुगर3. नकद 3500 रुपये

4. पांच एंड्राइड मोबाइल फोन

छापामारी दल

अंचलाधिकारी समीर कच्छप, थाना प्रभारी मो अमीर हमज़ा, पुअनि फिलिप कुजूर, सअनि रामलाल राम, हवलदार उपेंद्र पासवान, रघुनाथ सिंह, आरक्षी संजय बंदिया व संजय कुमार शामिल थे.

समाज को बचाने के लिए प्रबुद्ध लोग आगे आयें : एसडीपीओ

घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने कहा कि नशे के कारोबार से कई परिवार बर्बाद हो गये. इसके विरोध में अभिभावक व प्रबुद्ध जनों को आगे आना चाहिए. नशे के कारोबारी पहले सुलभ ढंग से कम उम्र के बच्चों को ड्रग्स उपलब्ध कराते हैं. वे इसके आदी हो जाते हैं, तब वे चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. माता-पिता और अभिभावकों को बच्चों पर निगरानी रखने की जरूरत है. कहीं भी इस प्रकार की सूचना मिलती है, तो पुलिस को जानकारी दें. समाज व युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचायें. नशे के कारोबारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel