मुसाबनी. सब्जी उत्पादन में अपनी पहचान रखने वाला मुसाबनी प्रखंड का एग्रो स्मार्ट विलेज देवली-गोहला में किसानों ने फूल गोभी की खेती की है. पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से फूलगोभी को नुकसान पहुंचा है. फूलगोभी सड़ने लगी है. किसान बलराम पाल, भीमसेन पाल, वीरेंद्र भकत, राम पाल, निताई पाल आदि को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. गोभी के फूल काले हो गये हैं. किसानों ने खेत में छोड़ दिया हैं. किसान फूल गोभी की बिक्री नहीं कर पा रहे हैं. अचानक बारिश होने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. बलराम पाल ने लीज पर जमीन लेकर व पैसे उधार लेकर करीब दो एकड़ में फूलगोभी के 30 हजार पौधे लगाये थे. गोभी में फूल आने के समय अचानक हल्की बारिश ने फसल को बर्बाद कर दिया. फूलगोभी का रंग बदरंग हो गया. इससे बलराम पाल को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है. श्रीपाल के अनुसार वह अपने फूलगोभी की फसल को मुसाबनी, मऊभंडार, धालभूमगढ़,जादूगोड़ा, डुमरिया, भागाबंदी तथा चाईबासा के बाजारों में बेचकर आमदनी करते थे. इस वर्ष बैमौसम बारिश से उनके फूल गोभी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा. इससे उन्हें आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है. बलराम पाल फूलगोभी के फसल लगे खेत की जुताई कर अब खीरा की खेती की तैयारी में जुटे हैं. सब्जी उत्पादक किसानों के फसल की नुकसान की सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है