12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : 24 घंटे में बदला जाये खराब ट्रांसफॉर्मर : समीर मोहंती

बहरागोड़ा. विस क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर विधायक ने बैठक की

प्रतिनिधि, बहरागोड़ा

बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बेहतर करने को लेकर शुक्रवार को बहरागोड़ा फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. विधायक ने कहा कि गर्मी में सबसे ज्यादा समस्या ट्रांसफॉर्मर जलने की होती है. ऐसे में 24 घंटे में ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया जाये. सरकार की मंशा है कि हर गांव तक रोशनी पहुंचे और बिजली संकट दूर हो.

सभी गांव में केबुल तार जल्द लगाया जाये

विधायक ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बांस के सहारे बिजली दौड़ रही है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. ऐसे जगह पर सीमेंट का खंभा उपलब्ध कराया जाये. विधायक ने कहा कि जिस गांव में अब तक केबुल तार नहीं लगा है, वहां अविलंब लगाया जाये. अधिकारियों ने बताया कि टेंडर हो गया है. जल्द हर गांव में केबुल तार लगाया जायेगा.

उपभोक्ताओं से पैसे मांग रहे कुछ लाइनमैन, निलंबित करें

धायक ने कहा कि कुछ लाइनमैन द्वारा उपभोक्ता से पैसे मांगने की शिकायत मिल रही है. वैसे लाइनमैन को निलंबित किया जाये. इससे सरकार बदनाम हो रही है. अधिकारी ने कहा कि जो भी समस्या है, उसका जल्द समाधान किया जायेगा. अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर सभी को निर्देश दिये जायेंगे.

इसमें जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक अजीत कुमार, जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता चंद्रभूषण कुमार, घाटशिला के कार्यपालक अभियंता राज किशोर, एसी सुधीर कुमार, सहायक अभियंता अमिर हजमा, एहसान अख्तर आदि शामिल हुए. बैठक में कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान हुआ. कई समस्याओं का अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर असित मिश्रा, निर्मल दुबे, मिंटू पाल, मुन्ना होता, जीत वाहन राउत, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, अरुण बारिक, सुमित माईती, अर्जुन पूर्ति, बिशु ओझा, खीतीज मुंडा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel