घाटशिला.
घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सोमेश सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर में अस्पताल कर्मियों व युवा स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कुल 17 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ. उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई की. प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान का महत्व तभी समझ आता है जब किसी अपने को इसकी जरूरत पड़ती है. विधायक ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा भी की. स्व रामदास सोरेन के जन्मदिन पर वे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल को एक एंबुलेंस समर्पित करेंगे. यह एंबुलेंस क्षेत्र के ग्रामीणों, दूर-दराज़ के मरीजों और आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करने में सहायक होगी. मौके पर डॉ भोगान हेंब्रम, डॉ आरएन टुडू, बीपीएम मयंक सिंह, जगदीश भगत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, काजल डॉन, सोनाराम सोरेन, कालीपद गोराई, राजहंस मिश्रा, सब्यसाची चौधरी, सुशील मार्डी, अंकुर काउरी, जय सिंह, सदर अस्पताल के संध्या क्रिकेटा, घनश्याम महतो, संजोती कुमारी, गोकुल हांसदा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

