बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में कमल होटल के पास एनएच-49 पर सोमवार की दोपहर कंटेनर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत मालबांधी गांव निवासी सदानंद जेना के छोटा पुत्र चिरंजीत जेना (29) के रूप में हुई. पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पति का शव देख पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी. जानकारी के अनुसार, चिरंजीत जेना अपनी बाइक से घर की ओर जा रहे थे. इसी दिशा में ओडिशा की ओर जा रहे कंटेनर ने पीछे धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि उक्त युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जायेगा. सूचना पाकर सकरा व डोमजुड़ी पंचायत के लोग पहुंचे.
एनएच पर गड्ढे में पहिया पड़ते ही बीच सड़क पर पलटा कोयला लदा वाहन
बहरागोड़ा से गालूडीह के बीच नेशनल हाइवे पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. हाइवे पर बने गड्ढे लोगों की जान ले रहे हैं. लेकिन एनएचएआइ के अधिकारी मौन साधे हुए हैं. बहरागोड़ा से गालूडीह के बीच कोकपाड़ा व पुतडू में दो-दो टोल ब्रिज बनाये गये हैं. यहां प्रतिदिन लाखों रुपये की वसूली वाहनों से की जा रही है. लेकिन उनकी सुरक्षा से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है. सोमवार दोपहर ऐसी ही एक घटना धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कोकपाड़ा टोल ब्रिज से ठीक पहले ओवरब्रिज के ऊपर घटी. ओवरब्रिज के ठीक ऊपर नेशनल हाइवे पर एक बड़ा गड्ढा बन गया है. इस गड्ढे में धनबाद से कोयला लेकर ओडिशा जा रहा ट्रक (जेएच10बीपी/2061) का पहिया पड़ते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और बीच सड़क पर पलट गया. हालांकि, चालक की जान बच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन गड्ढे में अनियंत्रित होकर बाइक चालक काल के गाल में समा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है