पटमदा. जोहार बिंदु चांदान मार्शल माडवा द्वारा हूल माहा के मौके पर पटमदा के लावा टोला सालबनी में आयोजित दो दिवसीय संताली ड्रामा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को हुआ. इसमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बोरो थाना के बसंतपुर गांव से आए कलाकारों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू के हाथों दिया गया. चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि आदिम खेरवाल रुसिका गायन महल बसंतपुर ने सान्ताड़ हूल नामक ड्रामा के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया. उन्होंने बताया कि सुनील कुमार मांडी के नेतृत्व में टीम ने सिद्धो-कान्हू, फूलो-झानो, चांद-भैरव के संघर्षों की कहानी को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद लावा पंचायत के मुखिया कानूराम बेसरा व वनपाल जितेंद्र मुर्मू ने कमेटी के अध्यक्ष कालीराम सोरेन, भानु हेंब्रम व सिजेन हेंब्रम के साथ संयुक्त रूप से अन्य 6 टीमों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. दूसरा स्थान लांगतिति गायन महल धोगोड़ा पुंचा, तीसरा मान दिशोम एसएस ड्रामेटिक क्लब झगड़ाडीह, चौथा नावा सागेन सानाम ड्रामेटिक क्लब आमबेड़ा, पांचवां जेबीएबीएसएस गांवता गड़बन, बड़ाबाजार व छठा स्थान बिंदु चांदान गायन गांवता पश्चिम बड़ा बाजार ने प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

