गालूडीह. सालबनी स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज में सूक्ष्म शिक्षण पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ. कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ बसंत पंडित ने प्रश्न कौशल व सहायक व्याख्याता तारा महतो ने उद्दीपन परिवर्तन कौशल के विषय पर जानकारी दी. सहायक व्याख्याता श्यामली दत्ता ने पुनर्बलन कौशल व सहायक व्याख्याता पूनम टुडू ने दृष्टांत कौशल के बारे बताया. वहीं कार्यशाला के अंतिम दिन डॉ पूनम कुमारी कर्ण ने श्याम पट्ट कौशल, सहायक व्याख्याता अंगना सरकार ने कक्षा कक्ष प्रबंधन व डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने पाठ समापन कौशल की जानकारी दी.
संचालन कॉर्डिनेटर डॉ आशा वर्मा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ पंडित ने किया. मौके पर डॉ आर श्रीकांत नायर, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, कविता महतो, डॉ पूनम कुमारी, डॉ आशा वर्मा, डॉ पूनम कुमारी कर्ण, डॉ बसंत पंडित, डॉ नंदन दास, सहायक व्याख्याता तारा महतो, श्यामली दत्ता, अंगना सरकार, प्रमित सिट व बीएड के प्रशिक्षु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

