18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : अनुशासित जीवन सफलता के मूल मंत्र : डॉ अनीता शर्मा

रंभा कॉलेज में नये विद्यार्थियों के लिए परिचय समारोह का आयोजन

पोटका. रंभा कॉलेज में नये सत्र 2025-29 के विद्यार्थियों के लिए परिचय समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस आयोजन में नये विद्यार्थियों को कॉलेज के नियम, अनुशासन, परीक्षा प्रणाली और नई शिक्षा नीति की जानकारी दी गयी. नये विद्यार्थियों के लिए वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नये विद्यार्थियों के लिए रैंप वॉक का आयोजन किया गया. इसमें आयुष तिवारी और एन श्रुति विजेता रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डॉ अनीता शर्मा उपस्थित थीं. यहां डॉ अनीता शर्मा ने कहा कि अनुशासन, निरंतरता, नियमितता, संघर्ष सफलता के मूल मंत्र हैं. यहां कॉलेज प्रबंधन से नये विद्यार्थियों को बैग और प्रतीक चिह्न भेंट किया गया. अध्यक्ष राम बचन ने कहा कि रंभा कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव दृढ़ संकल्प है. सहसचिव विवेक बचन ने नये सत्र के विद्यार्थियों को इस नये शैक्षणिक सत्र के लिए शुभकामनाएं दी. प्राचार्य डॉ कल्याणी कबीर ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने कॉलेज के साथ एक अच्छा और मजबूत संबंध रखना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि वह रेगुलर क्लास में आयें. सभी अकादमी और गैर अकादमी गतिविधियों का लाभ उठाये. मौके पर डॉ सतीश चंद्र, डॉ किशन शर्मा, प्रो ऐश्वर्या कर्मकार, मंजू गागराई, डॉ दिनेश कुमार, प्रो डॉ किशन शर्मा, डॉ गंगा भोला आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel