गालूडीह. गालूडीह में नेशनल हाइवे के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर एनएचएआइ कानूनी कार्रवाई करेगा. घाटशिला एसडीओ के आदेश पर शनिवार को सीआइ सुरेश राम और एनएचएआइ के अधिकारी शुभेंदु श्यामल पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे. गालूडीह बस स्टैंड में अशोक महतो उर्फ मिहिर महतो के होटल पर पहुंचे. हालांकि, अशोक ने दो दिन का समय मांग लिया. अधिकारियों ने कहा कि अगर दो दिनों में होटल नहीं हटाया गया तो, प्रशासन हटा देगा. वहीं, गालूडीह बस स्टैंड व एनएच के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को सख्त हिदायत दी. वे एनएचएआइ की जमीन पर दुकान नहीं लगायें. जो दुकानदार आदेश का उल्लंघन करेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गालूडीह में एनएच के दोनों तरफ बाइपास सड़क पर कई जगह अतिक्रमण है. इससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी. कई दुकानदार दुकान के बाहर की जमीन अतिक्रमण कर दुकान लगा रहे हैं. इस पर प्रशासन अब कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

