पटमदा.
पटमदा प्रखंड के बनकुंचिया गांव में शुक्रवार देर शाम दो दिवसीय लोक संस्कृति उत्सव का भव्य शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम का आयोजन टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट पटमदा प्रोजेक्ट के सहयोग से लोक संस्कृति उत्सव कमेटी द्वारा किया गया.उत्सव का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो, पुरुलिया जिला परिषद सदस्य हंसवर महतो, प्रमुख बालिका सोरेन और मुखिया गुरुचरण माझी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत रूपा बक्शी की टीम द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई.इस अवसर पर टैगोर सोसाइटी के कर्मियों, लोक संस्कृति कमेटी के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही.सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुरुलिया से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संथाली पता नाच, मेदनीपुर के जादूगर डी. कुमार का जादू प्रदर्शन, और सृष्टिधर महतो का झूमर गीत विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. साथ ही, योग प्रदर्शन ने भी दर्शकों की सराहना बटोरी.समारोह में समाजसेवी आस्तिक महतो, टैगोर सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन भीष्म नाथ महतो, नंदलाल बक्शी, आनंद महतो समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है