गालूडीह.
गालूडीह स्टेशन रोड स्थित एसइआर रेलवे में महुलिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी इस बार 71वां दुर्गा पूजा धूमधाम से मना रही है. कमेटी वर्ष 1954 से दुर्गापूजा कर रही है. पश्चिम बंगाल के कारीगर आकर्षक मंदिर की थीम पर पंडाल तैयार कर रहे हैं. कमेटी के कोषाध्यक्ष शंकर सिंह ने बताया कि इस बार विद्युत सज्जा पर कुल 2 लाख 51 हजार रुपये व पंडाल निर्माण में एक लाख रुपये खर्च होंगे.कमेटी के सदस्य तैयारियों में जुटे
पूजा को लेकर कमेटी के सदस्य तैयारी में जुट गये हैं. कमेटी के अध्यक्ष गौरांग पाल, उपाध्यक्ष कपिल देव शर्मा, अमरदीप शर्मा, सचिव राजेश साह, दिनेश शर्मा, उपसचिव विश्वजीत पांडा, सपन पाल, कोषाध्यक्ष शंकर सिंह, अजय अग्रवाल, सभापति राधेश्याम अग्रवाल, उप सभापति रामचंद्र शर्मा, समीर सी, संरक्षक कमल गुप्ता, विमल अग्रवाल, संतोष गुप्ता, राजेश गुप्ता आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

