गालूडीह. गालूडीह प्राचीन बूढ़ा बाबा शिव मंदिर और दारीसाई नवकुंज धाम मंदिर से शुक्रवार की शाम गाजे-बाजे और कीर्तन मंडलियों के साथ महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. इस दौरान जय जगन्नाथ के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा. गालूडीह के पुजारी विश्वमोहन चटर्जी ने विशेष पूजा-अर्चना की. रथयात्रा गालूडीह के प्राचीन बूढ़ा बाबा शिव मंदिर से निकल कर बंगालीपाड़ा, गालूडीह बाजार, रेलवे स्टेशन, हाटचाली, अंडरपास होते हुए वापस बूढ़ा बाबा मंदिर मौसीबाड़ी पहुंची. वहीं दारीसाई नवकुंज मंदिर से पुजारी संजय मुखर्जी और सुखदेव दास ने विधि-विधान संग पूजा कर धूमधाम से रथयात्रा निकाली. रथ खड़ियाकॉलोनी, हाइवे और पुतड़ू गांव होते हुए वापस मौसीबाड़ी दारीसाई पहुंच कर समाप्त हुई. भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी को महिला-पुरुष खींचते चल रहे थे. इस दौरान श्रद्धालु जय जगन्नाथ के नारे लगाते रहे थे. रथ पर महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजमान थे. लोगों ने रथ पर प्रसाद चढ़ाया. पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद भी बांटे गये. मौके पर संजय मुखर्जी, सुखदेव दास, श्यामा पद दास, निर्मल सिंह, गौरचंद्र सिंह, बबलू महतो, मथुर सिंह, विश्वनाथ चटर्जी, विश्वजीत पंडा, राजेश शाह, कपिल शर्मा, किरण चटर्जी, सौरव दास, प्रबीर दत्ता, राजा हलदर, प्रलय दत्ता, तमाल दत्ता आदि उपस्थित थे.
सुरक्षा में जुटी रही पुलिस, झमाझम बारिश के बीच दिखा उत्साह
रथयात्रा के दौरान सुरक्षा में पुलिस-प्रशासन जुटा रहा. रथ से प्रसाद भी बांटे गये. गालूडीह में रथयात्रा के दौरान ही झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश के बीच भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. रथ को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. शाम में मंदिरों में कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

