धालभूमगढ़.
ईद मिलादुन्नबी पर नरसिंहगढ़ जामा मस्जिद में नूरानी जलसे का आयोजन किया गया. यहां हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत-ए-तैय्यावा पर रोशनी डाली गयी. जलसे में मौलाना मुफ्ती सज्जाद कासमी गोविंदपुर (धनबाद) व शायर इस्लाम जनाब इमरान नजीर (बोकारो) ने शिरकत की. इमरान नजीर के मुशायरे और नात ने जलसे में समां बांध दिया. लोगों ने उनकी तारीफ की. मौलाना मुफ्ती सज्जाद कासमी ने कहा कि हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताये हुए रास्ते पर चलकर हम कामयाबी और दुनिया में अमन शांति और भाईचारा ला सकते हैं. इसके साथ मदरसा बशारत उलूम के छात्रों के बीच तकरीर, कुरान की तिलावत और नात का मुकाबला किया गया. तकरीर में प्रथम अबु सुफीयान व द्वितीय सदुल्लाह खान रहे. उन्हें मदरसा के सचिव सकिल अहमद ने पुरस्कृत किया. नात में प्रथम आलम अहमद, द्वितीय मो अजीजुल रहे. उन्हें मस्जिद कमेटी के सचिव चुन्ना अली ने पुरस्कृत किया. जलसे का संचालन इमाम असिफ जमाल ने किया. जलसे को सफल करने में वकिल अहमद, शेख फिरोज, सरवर आलम, मुख्तार अली, इस्ताक अली, मौलाना बसारत अली, मौलाना शोएब खान, मो. कलिम सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

