चाकुलिया.
चाकुलिया स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में शनिवार को दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. महोत्सव की शुरुआत कोलकाता से आयीं श्वेता अग्रवाल और उनके ग्रुप द्वारा मंगल पाठ से हुई. मंगल पाठ में मारवाड़ी समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु सम्मिलित हुए. सती दादी के जयकारों के साथ मंगल पाठ संपन्न हुआ. महोत्सव के आयोजन में मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था. शुक्रवार को मेहंदी उत्सव और रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें आमंत्रित कलाकार चंचला सिन्हा ने भाग लिया. उसके बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संकीर्तन और जागरण का आयोजन किया गया. शनिवार की सुबह मंगला आरती हुई. अखंड ज्योत भी प्रज्वलित की गयी. भव्य शृंगार आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मौके पर रवि झुनझुनवाला, भरत झुनझुनवाला, प्रभात झुनझुनवाला, दीपक झुनझुनवाला, विनीत रुंगटा, अनिल केड़िया, जयेश ठक्कर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

