घाटशिला. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुनील चंद्र ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई, 2025 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है. दो सितंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. यह सभी प्रखंडों में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (सीओ) और बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) के पास उपलब्ध है. अनुमंडल कार्यालय में मतदाता सूची अवलोकन के लिए सभी प्रपत्र निःशुल्क उपलब्ध है. यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया है, तो प्रपत्र-6 भरकर नया नाम दर्ज करायें. प्रवासी भारतीय प्रपत्र- 6क में आवेदन करें. मृत व्यक्तियों का नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7 व किसी भी प्रकार की त्रुटि या अशुद्धि के संशोधन के लिए प्रपत्र-8 भरा जा सकता है.
विस में बूथों की संख्या बढ़कर 300
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 291 मतदान केंद्र थे. कई बूथों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण बूथों का पुनर्गठन (विखंडन और विलीनीकरण) किया है. अब कुल 300 बूथों पर मतदान की व्यवस्था की गयी है.क्षेत्र में कुल मतदाता 2,51, 367
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,51,367 मतदाता हैं. इनमें 1,23,314 पुरुष, 1,28,050 महिला और 3 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. वहीं, 2,648 दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता सूचीबद्ध हैं. 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 13,308 हैं, जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की संख्या 636 है. इस विधानसभा क्षेत्र में लैंगिक अनुपात 1038 दर्ज किया गया है.ऑनलाइन सुविधा
एसडीओ ने बताया कि सभी प्रकार के आवेदन बीएलओ/एइआरओ/इआरओ कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है. मतदाता अपने आवेदन https://voters.eci.gov.in पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है.निर्वाचन कार्यक्रम
– 2 से 17 सितंबर, 2025 तक दावे व आपत्ति दर्ज हो सकेंगे.– 25 सितंबर तक सभी दावे-आपत्तियों का निष्पादन होगा.- अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 29 सितंबर 2025 को होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

