Accident in Jharkhand| चाकुलिया, राकेश सिंह: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से एक बड़ी खबर सामने आयी है. यहां पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर एक आलू लदा ट्रक घर में घुस गया. घटना अंधारिया गांव की है, जो गुरुवार की सुबह लगभग 3:00 बजे हुई. जानकारी के अनुसार, आलू लद ट्रक सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे को तोड़ते हुए घर में घुस गया. इस घटना में रामसाई टुडू और किशुन हेंब्रम का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
ट्रक का ड्राइवर और खलासी फरार
बताया गया कि घटना के समय ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 33 बी/ 9941 पश्चिम बंगाल से आलू लेकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. अहले सुबह जब घटना हुई उस वक्त रामसाई टुडू अपने परिवार के साथ घर पर ही सो रहे थे. गनीमत रही कि इस घटना में वे परिवार समेत बाल-बाल बच गए. घटना के बाद से ही ट्रक का चालक और खलासी दोनों फरार हैं. घटना की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई होगी.
चालक को गंभीर चोट लगने का अंदाजा
दुर्घटना में आलू लदा वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घर के छत पर लगे रोले चालक की ओर लगे कांच को तोड़ते हुए अंदर तक घुस गई है. चालक की तरफ ही बांस और लकड़ी के कई रोले घुसे हैं. ग्रामीण जब तक घटनास्थल तक पहुंचते तब तक चालक और खलासी दोनों भाग निकले थे. लेकिन सड़क पर काफी दूर तक बिखरा खून यह बयान कर रहा था कि चालक को गंभीर चोट लगी है. बिजली का खंभा भी टूटकर वाहन के ऊपर ही गिरा है.
इलाके की बिजली भी गुल
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के वक्त बिजली भी थी. बिजली के खंभे को टक्कर मारते ही बिजली गुल हो गई. बिजली के खंभे पर जोरदार धक्का लगने और तारों में खिंचाव के कारण नजदीक के कई खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सूचना पाकर मुखिया मोहन सोरेन तथा चाकुलिया पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के कारण सुबह से ही सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. चाकुलिया से जमशेदपुर की ओर जा रहे बसों पर सवार यात्रियों को भी जाम के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें
Amrit Bharat Station: झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे शुभारंभ
झारखंड में दिल्ली से भी बड़ा शराब घोटाला, मुख्यमंत्री से जुड़े हैं तार, बाबूलाल मरांडी का गंभीर आरोप