घाटशिला. घाटशिला के कापागोड़ा के निकट रविवार को पेशाब करने के दौरान मनोरंजन सिंह (18) को विषधर सांप ने डस लिया. वे मूल रूप से पलामू के पांकी का निवासी है और वर्तमान में आदित्यपुर में रहता हैं. जानकारी के अनुसार, काशिदा निवासी देवाशीष गोप अपने साथी मनोरंजन सिंह के साथ बहरागोड़ा से चार पहिया वाहन पर लौट रहे थे. कापागोड़ा के पास वाहन रुकने पर मनोरंजन सिंह पेशाब करने उतरे, तभी अचानक सांप ने उन्हें काट लिया. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से युवक को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ शिप्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान 108 एंबुलेंस सेवा को बार-बार कॉल करने के बावजूद वाहन उपलब्ध नहीं हो सका. करीब एक घंटे बाद निजी एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें एमजीएम भेजा गया. बाद में लगभग एक घंटे की देरी से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची.
सांप काटने से युवक की तबीयत बिगड़ी, भर्ती
डुमरिया प्रखंड के धोलाबेङा गांव निवासी शाखो मार्डी (25) को रविवार सुबह घर से निकलने के दौरान सियाल चंदा सांप ने काट लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ मीरा मुर्मू ने उपचार किया. चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल उनका इलाज जारी है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

