घाटशिला. घाटशिला स्थित भादुआ पंचायत के तेतलाकोचा गांव में सहजन के पेड़ पर शुक्रवार को पोल पर गिर गया. इससे पोल टूटकर गिर गया और शॉर्ट सर्किट से केशव सिंह के घर के निकट रखे पुआल की ढेर में आग लग गयी. वहीं विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. मुखिया श्यामचंद मानकी ने विद्युत विभाग को सूचना दी और बिजली आपूर्ति बंद करायी. बाद में दमकल की मदद से पुआल की ढेर में लगी आग को बुझाया गया. केशव सिंह ने बताया कि पुआल जलने से उन्हें करीब 50 हजार की क्षति हुई है.
धालभूमगढ़ में पुआल के ढेर में लगी आग, 30 हजार का नुकसान
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड की जुगीशोल पंचायत के शामका गांव के चुड़किनकोचा टोला निवासी रति मुंडा के खलिहान में रखे पुआल में आग लगने से 30 हजार रुपये की क्षति हुई. शुक्रवार की देर शाम पुआल में अचानक आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. क्योंकि पुआल के पास ही कई फूस के घर थे. आग की लपटें बढ़ने पर लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दी. थाना प्रभारी मो अमीर हमजा ने तत्काल पुलिस टीम को गांव भेजा. अंततः पुलिस के जवानों एवं ग्रामीणों ने मिलजुल कर आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है