गालूडीह .
सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को क्रिसमस और तुलसी पूजन कार्यक्रम हुआ. शिक्षिका अपर्णा भकत के स्वागत भाषण दिया. प्राचार्य डॉ बसंत पंडित ने कहा कि क्रिसमस पर्व आपसी प्रेम, सहयोग और मन में मूल्यों को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है. छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस कैरोल गीत, सांस्कृतिक नृत्य व लघु नाटक प्रस्तुत किये.तुलसी पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प
द्वितीय सत्र में भारतीय संस्कृति व परंपरा को संजोते हुए तुलसी पूजन कार्यक्रम हुआ. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृतिक, मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण व आध्यात्मिक चेतना से जोड़ना रहा. प्राध्यापिका डॉ अंजु कुमारी ने कहा कि तुलसी पूजा न केवल हमारी धार्मिक परंपरा का प्रतीक है, बल्कि यह स्वास्थ्य पर्यावरण व नैतिक जीवन मूल्यों से भी जुड़ा हुआ है. इस दौरान विद्यार्थियों ने तुलसी के औषधीय गुण, पर्यावरण महत्व व दैनिक जीवन में इसके उपयोग पर अपने विचार साझा किये. तुलसी पौधा लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया.मौके पर प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी, सुंदरम प्रियदर्शी, अनूप कुमार ठाकुर, राजेश्वर वर्मा, कुमारी प्रियंका, डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, शिवली बाग, कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

