19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में गंभीर बच्चे की मौत, बेटे की लाश के लिए भटक रहा पिता

गालूडीह. अस्पताल का बिल 31 हजार रुपये नहीं जुटा पा रहा गरीब पिता ट्रक चालक ने 10 हजार दिये थे, 10 हजार और देने की बात कही गुरुवार को दिनभर थाने में बैठे रहे बच्चे के पिता और माता गालूडीह : उलदा में एनएच 33 पर 24 मई को ट्रक के धक्के से गंभीर तीन […]

गालूडीह. अस्पताल का बिल 31 हजार रुपये नहीं जुटा पा रहा गरीब पिता

ट्रक चालक ने 10 हजार दिये थे, 10 हजार और देने की बात कही
गुरुवार को दिनभर थाने में बैठे रहे बच्चे के पिता और माता
गालूडीह : उलदा में एनएच 33 पर 24 मई को ट्रक के धक्के से गंभीर तीन वर्ष का मासूम कृष्णा पात्र की टीएमएच में मौत हो गयी. उसका एक पांव और एक हाथ बुरी तरह कुचल गया था. अस्पताल में भर्ती कराने के वक्त ट्रक मालिक ने दस हजार रुपये दिये थी. अस्पताल की फीस अब 31 हजार रुपये हो गयी है. बच्चे का पिता गरीबी के कारण अस्पताल का बिल नहीं दे पाये. इसके कारण टीएमएच में बच्चे की लाश पड़ी है.
बच्चे के पिता वंशी लाल पात्र व परिजन झामुमो नेता भूतनाथ हांसदा के साथ गुरुवार को पुत्र की लाश मंगवा देने की आस लेकर गालूडीह थाना पहुंचे. वंशीलाल पात्र और उसकी मूकबधिर पत्नी सुंदरनगर के केड़ो गांव निवासी है. काफी दिनों से दोनों अपने बच्चों के साथ उलदा में रहते हैं. यहां स्लैग से लोहा चुन कर परिवार चलाते हैं. गुरुवार की शाम सात बजे से लाश परिजनों को नहीं मिली थी. पुलिस ने ट्रक मालिक को बुलाया. ट्रक मालिक ने कहा कि अस्पताल में भर्ती के वक्त दस हजार रुपये दिये थे. अब दस हजार रुपये और देंगे.
इससे अधिक पैसा नहीं दे सकते. अस्पताल का बिल 31 हजार रुपये है. हालांकि भाजपा नेता हाराधन सिंंह ने कहा कि सांसद-विधायक से कह कर बच्चे की लाश टीएमएच से रिलीज करा परिजनों को कल तक सौंप दिया जायेगा.
ट्रक जब्त, चालक पर मामला दर्ज
मामले में ट्रक (एनएल 1एन/9409) को पुलिस ने जब्त कर लिया है. कांड संख्या 17/17, भादवि की धारा 279, 337, 338 के तहत ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें