19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारीसाई के खाली बिरसा आवास में मृत मिला युवक

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत दारीसाई सबर बस्ती के खाली पड़े बिरसा आवास के बरामदे में 23 मई की शाम में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह पहुंचे. बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजा गया. युवक की पहचान देवली निवासी नरोत्तम पातर (31) के रूप में […]

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत दारीसाई सबर बस्ती के खाली पड़े बिरसा आवास के बरामदे में 23 मई की शाम में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह पहुंचे. बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजा गया. युवक की पहचान देवली निवासी नरोत्तम पातर (31) के रूप में हुई है. वह खड़िया कॉलोनी के पास एनएच 33 किनारे झोपड़ी में चाय-पकौड़ी बेचता था.

वहीं (जहां से शव बरामद हुआ) अपनी मां के साथ रहता था.
उक्त बिरसा आवास छुटू सबर और उसकी पत्नी जबाबली सबर के नाम पर आवंटित है. दोनों सबर दंपती की मौत होने के बाद आवास खाली पड़ा है. मृतक के सिर में जख्म के निशान मिले हैं. शव के पास काफी मात्रा में खून के धब्बे पाये गये हैं. शव के बगल में खैसा सबर अपनी पत्नी जोबा सबर और बच्चों के साथ रहता है. जोबा सबर ने बताया कि हम लोग जंगल से लकड़ी लेकर मंगलवार शाम चार बजे घर लौटे, तो उक्त युवक बिरसा आवास के बरामदे में बेहोश पड़ा था. वह नशे में था.
सबरों ने बताया कि दोपहर में उक्त युवक नशे में धुत्त होकर सबर बस्ती पहुंचा था. सड़क किनारे पड़ा था. बाद में वहां से उठ कर बिरसा आवास के बरामदे में आकर लेट गया. आशंका है कि गिरने के कारण सिर में पत्थर से चोट लगने व काफी मात्रा में खून बहने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दारीसाई सबर बस्ती के खाली पड़े बिरसा आवास से बरामद शव पोस्टमार्टम के लिए गालूडीह पुलिस ने बुधवार की सुबह घाटशिला भेजा. यहां पोस्टमार्टम नहीं हुआ. इसके कारण मृतक नरोत्तम पातर के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. अस्पताल के कर्मियों ने एमजीएम ले जाने की सलाह दी. गालूडीह पुलिस अपने वाहन से पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला से एमजीएम लेकर गये. साथ मृतक के परिजन भी एमजीएम गये. गालूडीह के थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि घाटशिला में शव के पोस्टमार्टम नहीं होने से एमजीएम ले जाना पड़ा. रात आठ बजे तक पोस्टमार्टम करा पुलिस वापस नहीं लौटी थी.
शव के पास खून के धब्बे पाये गये हैं
मृतक एनएच किनारे झोपड़ी में चाय-पकौड़ी बेचता था
सबरों के अनुसार नशे में धुत होकर आया था युवक
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें