7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुड़ाबांदा : ग्रामीणों ने राशन डीलर से चावल ले जाते बाइक सवार को पकड़ा

गुड़ाबांदा : मूढ़ाकांटी पंचायत स्थित भाउटिया गांव के जोजोडीह टोला के ग्रामीणों ने रविवार को राजेराम मांडी की राशन दुकान से एक क्विंटल चावल व 12 लीटर केरोसिन लेकर बाइक से जा रहे युवक को पकड़ा. इसकी खबर मुखिया सपन कुमार सिंह और जिप सदस्य वेलवती मुर्मू को दी. जनप्रतिनिधि टोला पहुंच कर मामले की […]

गुड़ाबांदा : मूढ़ाकांटी पंचायत स्थित भाउटिया गांव के जोजोडीह टोला के ग्रामीणों ने रविवार को राजेराम मांडी की राशन दुकान से एक क्विंटल चावल व 12 लीटर केरोसिन लेकर बाइक से जा रहे युवक को पकड़ा. इसकी खबर मुखिया सपन कुमार सिंह और जिप सदस्य वेलवती मुर्मू को दी.

जनप्रतिनिधि टोला पहुंच कर मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर ने दो माह का अनाज नहीं दिया है. ग्रामीण माहा सोरेन, सुकलाल सोरेन, बबलू मुर्मू, साहेब राम सोरेन, विश्वनाथ किस्कू, विराइ सोरेन आदि ने बताया कि उक्त डीलर ने अप्रैल और मई का राशन वितरण नहीं किया है. वे राशन लेने जाते हैं, तो दुकानदार कहता है कि इ-पोश मशीन खराब है. मशीन ठीक होने पर राशन बांटा जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि डीलर राशन वितरण में काफी अनियमितता बरतता है. इस संबंध में डीलर ने
बताया कि मुखिया के पत्र के अनुसार उसने बाउटिया गांव के शनिदेव और बजरंग बली मंदिर के चुड़ाकरण व प्राण प्रतिष्ठा में महाप्रसाद बनाने के लिए कालिया माइती को 70 किलो के बदले एक क्विंटल चावल और 12 लीटर केरोसिन दिया था. इसे ग्रामीणों ने जब्त किया. उसने कहा कि इ-पोश मशीन खराब है. इसलिए राशन का वितरण नहीं कर सका.
आज से वह दो माह का राशन वितरण कर देगा. इस संबंध में बहरागोड़ा के एमओ अरुण कुमार से बात करने का प्रयास किया गया. परंतु उनसे बात नहीं हो सकी. जिप सदस्य ने कहा कि कार्डधारियों के बीच डीलर को पहले राशन बांटना चाहिए था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel