पोखरिया. शांति बहाली को लेकर दोनों समुदायों ने जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों संग की बैठक, कहा
दोनों समुदाय ने शांति बहाली के लिए समझौता पत्र पर किया हस्ताक्षर
शिव मंदिर में हुई बैठक
शांति बनाये रखने का संकल्प
पटमदा : बोड़ाम के पोखरिया गांव में बिते 11 अप्रैल को छेड़खानी मामले को लेकर दो समुदाय के बीच हुए हो हंगामा व आगजनी मामले को भुला कर शांति कायम किये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को शिव मंदिर प्रांगण में दोनों समुदाय के बीच स्थानीय विधायक, पार्षद, पंचायत प्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बैठक की गयी. बैठक में दोनों ही समुदाय के लोगों ने क्षेत्र में पहले की तरह शांति व भाईचारा बनाये रखने संकल्प लिया गया.
शांति व्यवस्था को लेकर तैयार किये गये शपथ पत्र पर भी दोनों समुदाय के अलावा वहां उपस्थित जनप्रतिनिधि, पुलिस आदि गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से गांव में शांति बहाल किये जाने को लेकर हस्ताक्षर किया. इससे पूर्व ग्रामीणों ने थाना प्रभारी, चौकीदार व ड्राइवर को हटाने की मांग को लेकर अड़े रहे. दोनों समुदाय के लोगों का कहना था कि चूक पुलिस से हुई है. यहां
हिंदू-मुसलिम की कोई लड़ाई नहीं थी. बैठक को स्थानीय विधायक रामचंद्र सहिस, जिला परिषद सदस्य स्वपन कुमार महतो, चंद्रावती महतो, पंचायत समिति सदस्य देवजनी दास, मुखिया हेमंत सिंह, झामुमो नेता सुनील महतो, प्रमोदलाल, रोडिया होरेन, इंस्पेक्टर आरएस प्रसाद, पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली, कमलपुर थाना प्रभारी अवधैश कुमार, जयराम टुडू, यूनाइटेड मिल्क फॉर्म जुगसलार्इ, जमशेदपुर संस्थान के प्रोफेसर शमीम मदनी, ग्राम प्रधान ललित महतो आदि ने अपना विचार रखा.
महिलाअों को जागरूक होने की है जरूरत : देवजनी
पोखरिया गांव की महिलाअों को जागरूक करने की जरूरत है. दूसरे समूदाय के लोग गांव की बहू बेटी को न छेड़े इस पर भी ध्यान रखने की जरूरत है. ग्रामीणों के साथ गलत व्यवहार करने व गोली चलाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो.
किसी भी ग्रामीण की नहीं होगी गिरफ्तारी : रामचंद्र
पुलिसिया कारवार्इ से भयभित पोखरिया गांव के लोगों से विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि दोनों समुदाय के बीच घटी घटना को लेकर पुलिस किसी बेकसूर लोगों को गिरफ्तार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सात पीढ़ी से एक साथ रह रहे लोग किसी के बहकावे में न आकर गांव में आपसी भार्इ चारा को बनाये रखें. उन्होंने कहा कि एसएसपी की घोषणा के अनुसार बोड़ाम थाना प्रभारी को हटाये जाये व चौकीदार -ड्राइवर को शीघ्र पदमुक्त किया जाये.
ड्राइवर छोटू को हटाया जायेगा : इंस्पेक्टर
ग्रामीणों को उग्र होता देख पटमदा इंस्पेक्टर आरएस प्रसाद ने कहा कि बोड़ाम थाना के ड्राइवर छोटु प्रमाणिक को गुरुवार की शाम से थाने की ड्यूटी से हटा दिया जायेगा. बोड़ाम थाना प्रभारी व चौकीदार के खिलाफ कागजी प्रक्रिया जारी है.आदेश आते ही हटा दिया जायेगा.
हमें गांव से किसी ने नहीं भगाया : नसरुद्दीन
यूनाइटेड मिल्क फॉर्म जुगसलाई, जमशेदपुर से आये प्रोफेसर समीम मदनी ने कहा कि वर्षों से एक साथ रहने वाले पोखरिया गांव के लोग छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा न करें. गांव के नसरुद्दीन अंसारी ने कहा कि हमें गांव से किसी ने नहीं भगाया अौर न तो मारपीट हुर्इ है, दहशत के कारण हमलोगों ने गांव छोड़ कर रिश्तेदारों के यहां शरण लिया था.
बेकसूर लोगों की थाने में पिटाई से मामला उलझा
बोड़ाम पार्षद स्वपन कुमार महतो ने कहा कि पोखरिया गांव में हिंदू-मूसलमान की कोई लड़ाई नहीं है. कल भी लोग इस गांव के लोग भाइचारा के साथ रहते थे अौर आज भी. चूक तो पुलिस से हुई है. पुलिस ने बिना जांच किये गांव के बेकसूर युवकों की गिरफ्तारी कर थाना में ले जाकर बुरी तरह से पिटाई किये जाने से मामला सुलझने के बजाय बिगड़ गया. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी समेत पदस्थापित प्राइवेट थाना के जीप चालक को शीघ्र हटाने की मांग की.