10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा छात्रावास में रात में घुसे युवक, शोर मचाने पर भागे

बीइइओ, वार्डेन, लेखापाल और शिक्षिकाओं ने थाना में की लिखित शिकायत पुलिस सीसीटीवी फुटेज व बरामद मोबाइल के आधार पर कर रही छापेमारी आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, सुरक्षा में सेंध पर जिला शिक्षा विभाग गंभीर गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छात्रावास में रविवार की रात […]

बीइइओ, वार्डेन, लेखापाल और शिक्षिकाओं ने थाना में की लिखित शिकायत

पुलिस सीसीटीवी फुटेज व बरामद मोबाइल के आधार पर कर रही छापेमारी
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, सुरक्षा में सेंध पर जिला शिक्षा विभाग गंभीर
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छात्रावास में रविवार की रात युवक घुस गये. युवक को देख छात्राओं ने शोर मचाया. इसके बाद युवक बाउंड्री फांदकर भाग निकला. हालांकि भागने के क्रम में युवक की चप्पल छत पर छूट गयी, जबकि मोबाइल छात्रावास में गिर गया. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह वार्डेन रजली माई टुडू ने बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान को दी. बीइइओ ने जिला शिक्षा अधीक्षक को घटना की जानकारी दी. बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान, वार्डेन रजली टुडू, लेखापाल प्रवीर मिश्रा व शिक्षिका लिपिका साव ने सोमवार की सुबह थाने में घटना की लिखित शिकायत की.
इसके बाद पुलिस ने छात्रावास में जाकर जांच की. युवक का मोबाइल और चप्पल जब्त किया. पुलिस आशंका जता रही है कि छात्रावास में दो युवक घुसे थे. एक किचन के पास था, तो दूसरा छत पर चढ़ा था. सीढ़ी के सहारे छात्रावास पर चढ़े युवक : युवक छात्रावास के पीछे से किचन होते हुए सीढ़ी (टंकी की सफाई के लिए रखी थी) के सहारे छात्रावास में प्रवेश कर गये. रात करीब 1.30 बजे युवक को कई छात्राओं ने देखा. छात्रावास में शिक्षिका लिपिका साव, रेखा दास, रिंकु कुमारी, शांती बारी आदि थी.
शिक्षिकाओं और छात्राओं ने शोर मचाते हुए युवकों को दौड़ाया, तो युवक भाग निकले. विद्यालय में 257 छात्राएं अध्ययनरत: गालूडीह कस्तूरबा बालिका विद्यालय में फिलहाल कक्षा 6 से 11 वीं तक की 257 छात्राएं अध्ययनरत हैं. कस्तूरबा की सुरक्षा में सेंध पर जिला शिक्षा विभाग गंभीर है.
सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद :
विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में रात 11.44 बजे युवकों को छात्रावास कैंपस में किचन के रास्ते प्रवेश करते देखा गया है. 11.57 बजे युवकों ने जब छात्रावास के पीछे किचन के पास का सीसीटीवी कैमरे को हाथ से मोड़ दिया. रात करीब एक बजे युवक सीढ़ी के सहारे छात्रावास की छत के रास्ते अंदर प्रवेश घुसे. रात 1.30 बजे छात्राओं और शिक्षकाओं ने युवकों को देखा, तो युवक छात्रावास के कैंपस में अर्धनिर्मित चहारदीवारी के रास्ते भाग निकले. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बरामद मोबाइल के जरिये आरोपियों को गिरफ्त में लेने के लिए छापेमारी कर रही है.कस्तूरबा की सुरक्षा दो गार्ड के भरोसे :
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दो गार्ड हैं. पूर्ण कालिक महिला गार्ड सानमनी हांसदा और अंश कालिक पुरुष गार्ड कमल महतो, जो स्कूल गेट पर रहते हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. जगह- जगह लाइट लगाये गये हैं. स्कूल आने वाले लोगों से रजिस्टर में समय,
तिथि के साथ हस्ताक्षर कराया जाता है. रात में छात्रावास परिसर में पूर्ण कालिक शिक्षिका सह वार्डेन रजली टुडू, लिपिका साव, रेखा दास, सुकांत कुंडू, रिंकी कुमारी, कम्युनिटी शिक्षिका शांति बारी और महिला गार्ड सानमनी हांसदा, एक पूर्ण कालिक रसोइया और चार अंशकालिक महिला रसोइया रहती है. चहारदीवारी पूर्ण नहीं होने और दीवार पर कंटीले तार के नहीं होने से असुरक्षा का डर रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें