17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे ग्रामीण

वन विभाग से हाथी को भगाने का सामान मांगा अनपढ़ है अभिशाप, अब ना रहेंगे अंगूठा छाप चाकुलिया : विद्यालय चले, चलायें अभियान 2017 के तहत सोमवार को चाकुलिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में शामिल छात्राओं ने बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण किया. […]

वन विभाग से हाथी को भगाने का सामान मांगा

अनपढ़ है अभिशाप, अब ना रहेंगे अंगूठा छाप
चाकुलिया : विद्यालय चले, चलायें अभियान 2017 के तहत सोमवार को चाकुलिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में शामिल छात्राओं ने बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण किया. छात्राएं हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा, मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चल कर नाम लिखवाओ, अनपढ़ है अभिशाप, अब ना रहेंगे अंगूठा छाप आदि नारा लगा रही थी. प्रभात फेरी नागा बाबा कॉलोनी पहुंची.
यहां विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षा का महत्व पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. विद्यालय की छात्रा शिवली महतो, दिपाली महतो, रायमुनी सबर, नुसरत साहा आदि ने नाटक में भाग लिया. मौके पर विद्यालय की वार्डन सुमित्रा मांडी, शिक्षक बलराम महतो, गोराचांद खुटिया, अभय कुमार, दिवाकर सिन्हा, शिलावती टुडू, रूपा राय, देवाशीष कुमार गिरी आदि उपस्थित थे.
नरसिंहबहाल उउवि के बच्चों ने निकाली रैली: डुमरिया. डुमरिया की धोलाबेड़ा पंचायत के नरसिंहबहाल उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चों ने सोमवार को स्कूल चले, चलायें अभियान के तहत रैली निकाली गयी. रैली में पंचायत के मुखिया सहदेव मुर्मू, एसएमसी के अध्यक्ष बाढ़हा माझी, सदस्य सावित्री महतो, पुष्पा महतो, एचएम उपेंद्र सिंह, शिक्षक कालीपद गोराई, प्रदीप स्वाई, आलोक मंडल, दीपक पति, गुणा महतो, बाबू लोहार आदि शामिल थे. बच्चों ने ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें