गालूडीह : गालूडीह बस स्टैंड चौक के पास एनएच 33 पर सोमवार की सुबह करीब 4.30 बजे बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवक घायल हो गये. घायलों का निरामय हेल्थ में इलाज हुआ. घाटशिला थानांतर्गत चापड़ी गांव निवासी खोकन गोराई (37) और उत्तम गोराई (35) मधुकॉन ठेका कंपनी के अस्थायी कैंप आमचुड़िया से नाइट ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहे थे. स्टैंड के पास बाइक के आगे कुत्ता आ जाने से दोनों गिर गये. दोनों के पैर, हाथ व शरीर में चोट लगी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गालूडीह : बाइक से गिरे दो युवक घायल
गालूडीह : गालूडीह बस स्टैंड चौक के पास एनएच 33 पर सोमवार की सुबह करीब 4.30 बजे बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवक घायल हो गये. घायलों का निरामय हेल्थ में इलाज हुआ. घाटशिला थानांतर्गत चापड़ी गांव निवासी खोकन गोराई (37) और उत्तम गोराई (35) मधुकॉन ठेका कंपनी के अस्थायी कैंप आमचुड़िया से नाइट ड्यूटी […]
गालूडीह. बेड़ाहातु प्रगति मोटर्स के पास हुई घटना एनएच-33 पर एक घंटे तक लगा रहा जाम
एनएच पर लगी वाहनों की कतार
दुर्घटना के कारण एनएच एक घंटे तक जाम रहा. दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक वाहन फंसे रहे. पिकअप वैन चालक को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया, इसके बाद जाम हटा. पुलिस ने चालक को बाहर निकालने के लिए गैस कटर मंगवाया था. हालांकि विभिन्न वाहनों के चालकों और ग्रामीणों की मदद से स्टीयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकाल लिया गया. गैस कटर की जरूरत नहीं पड़ी. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया.
दिलीप बिल्डकॉन गेट में झामुमो ने ताला जड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement