30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेचुआ में पाइप से होगी जलापूर्ति

यूसिल प्रबंधन की टीम ने किया गांव का निरीक्षण,कहा जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड के भाटीन पंचायत स्थित मेचुआ गांव में सोमवार को यूसिल अधिकारियों की एक टीम ने पहुंच कर गांव का निरीक्षण किया. मौके पर अधिकारियों ने गांव में यूसिल की ओर से पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति करने का अाश्वासन दिया. अधिकारियों […]

यूसिल प्रबंधन की टीम ने किया गांव का निरीक्षण,कहा

जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड के भाटीन पंचायत स्थित मेचुआ गांव में सोमवार को यूसिल अधिकारियों की एक टीम ने पहुंच कर गांव का निरीक्षण किया. मौके पर अधिकारियों ने गांव में यूसिल की ओर से पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति करने का अाश्वासन दिया. अधिकारियों ने कहा कि गांव में जलमीनार की व्यवस्था की जायेगी. मेचुआ गांव के निरीक्षण टीम में प्रबंधक कार्मिक एस पांडा, उपप्रबंधक कार्मिक डी हांसदा, अपर प्रबंधक सुरक्षा जीसी नायक,
उपप्रबंधक प्रशासनिक महेश कुमार साहु आदि शामिल थे.अधिकारियों ने गांव के लिफ्ट एरिगेशन और जाहेरथान का भी निरीक्षण किया. मौके पर मेचुआ ग्राम सभा के सचिव कुशल सोरेन, सुधीर सोरेन, छोटा कारिया, अभिनाथ सोरेन, लोसो सोरेन, दुमका मार्डी, लच्छु सोरेन, जामनी सोरेन, कापड़ा सोरेन, सांखे मार्डी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
यूसिल प्रबंधन सिर्फ अाश्वासन देता है: कुशल
मेचुआ ग्राम सभा के सचिव कुशल सोरेने कहा कि यूसिल प्रबंधन ने आज तक आदिवासियों को सिर्फ आश्वासन दिया है. श्री सोरेन ने कहा कि प्रबंधन सही में गांव के विकास के लिए काम करना चाहता है, तो ग्रामीण यूसिल प्रबंधन का साथ देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें