पटमदा. बीडीअो ने की अखाड़ा संचालक से पूछताछ, दुकान से लिया चना का सैंपल
Advertisement
घर-घर में डायरिया से परेशान रहे लोग
पटमदा. बीडीअो ने की अखाड़ा संचालक से पूछताछ, दुकान से लिया चना का सैंपल आज सीएचसी प्रभारी चिकित्सक से करायी जायेगी सैंपल की जांच अखाड़ा संचालक ने कहा जिन लोगों ने चना नहीं खाया था, वे भी डायरिया से हुए पीड़ित पटमदा : शुक्रवार शाम से पटमदा के करीब आधा दर्जन गांवों में फैला डायरिया […]
आज सीएचसी प्रभारी चिकित्सक से करायी जायेगी सैंपल की जांच
अखाड़ा संचालक ने कहा जिन लोगों ने चना नहीं खाया था, वे भी डायरिया से हुए पीड़ित
पटमदा : शुक्रवार शाम से पटमदा के करीब आधा दर्जन गांवों में फैला डायरिया थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को पटमदा मुखिया सरला वाला सिंह व उसके परिवार समेत कई अन्य ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गये. हालांकि समय पर इलाज मिलने से डायरिया पीड़ितों की स्थिति में सुधार है. रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान प्रसाद के रूप में बांटे गये चना से फैले डायरिया से लोग हतप्रभ हैं. ग्रामीणों का कहना कि चना विषाक्त था या फिर जिस पानी में चना को डाला गया था,
वह पानी ही दूषित था. इधर, रविवार को बीडीअो सच्चिदानंद महतो मामले की जांच की. साथ ही लोगों की आशंका के मद्देनजर बीडीअो श्री महतो ने ब्लॉक कॉलोनी महावीर अखाड़ा के संचालक महावीर महतो से इस मामले में पूछताछ की. इसके बाद वे अखाड़ा के संचालक को साथ लेकर बीडीअो नाग स्टोर दुकान गये, जहां से चना खरीदी गयी थी. यहां से उन्होंने चना का सेंपल लिया, जिसकी जांच सोमवार को पटमदा सीएससी प्रभारी डॉक्टर समीर कुमार से करायी जायेगी.
निजी इलाज करा रहे डायरिया पीड़ित, सीएचसी में डॉक्टर भी नहीं मिले: रविवार को भी घर-घर में लोग डायरिया से परेशान रहे. बावजूद रविवार को पटमदा के किसी भी डायरिया पीड़ित गांवों में चिकित्सा कैंप नहीं लगाया गया और नहीं कोई चिकित्सा दल पहुंचा. डायरिया पीड़ित पुरुष, महिला व बच्चे दस्त से परेशान रहे. कुछ पीड़ित इलाज कराने पटमदा सीएचसी भी पहुंचे थे, लेकिन चिकित्सक के नहीं रहने पर लौट गये. इस कारण पीड़ितों को निजी चिकित्सकों से कराना पड़ा इलाज.
दो दिनों में बिकी 150 सलाइन बोतलें: पटमदा में फैले डायरिया को लेकर शनिवार व रविवार शाम तक करीब आधा दर्जन मेडिकल दुकानों से करीब 150 सलाइन बोतलें व 250 अोआरएस व इलेक्ट्रॉल पाउडर की बिक्री हुर्इ.
90 किलो चना खरीदा गया था : महावीर
पटमदा ब्लॉक कॉलोनी महावीर अखाड़ा कमेटी के संचालक महावीर महतो ने बताया कि झंडा जुलूस के दिन कमेटी द्वारा नाग स्टोर से पहले 80 किलो, बाद में अौर 10 किलो चना खरीदा गया था. फूले हुए उस चना को प्रसाद के रूप में कमेटी के सदस्यों के अलावा सैकड़ों लोगों ने खाया था. महावीर ने कहा कि रामनवमी अखाड़ा से पूर्व पांच अप्रैल को डायरिया की चपेट में वे भी आये थे. छह अप्रैल को जमशेदपुर नर्सिंग होम में उन्हें भी तीन बोतल सलाइन चढ़ाया गया था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चना नहीं खाया था, वे भी डायरिया के शिकार बने, जो जांच का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement