गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत जोड़सा पंचायत के खड़ियाडीह स्कूल परिसर में बुधवार को 11 महिला समूह से जुड़ी महिलाएं शराबबंदी को लेकर एकजुट हुई. महिलाओं ने बैठक कर गांव को नशा मुक्त बनाने का निर्णय लिया. महिलाओं ने गांव के भट्ठी संचालकों और शराब विक्रेताओं को एक सप्ताह में भट्ठी बंद करने की चेतावनी दी 12 अप्रैल को गांव में शराब बंदी अभियान के तहत जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. महिलाओं ने कहा कि इस दौरान भट्ठियों को तोड़ देंगे.
शराब बेचते पकड़े जाने पर 10 हजार और शराब खरीदते पकड़ने जाने पर 5 हजार जुर्माना लगाया जायेगा. जुर्माना राशि महिला समूह के खाते में जमा होगी. बैठक में जन कल्याण महिला स्वयं सहायता समूह, मां दुर्गा,