गालूडीह. उलदा पंचायत के काशीडीह गांव की घटना
Advertisement
बकरी चरा रही महिला की वज्रपात से हुई मौत
गालूडीह. उलदा पंचायत के काशीडीह गांव की घटना बुधवार शाम आयी आंधी-बारिश में गिरा ठनका पास में बकरी चरा रही कई महिलाएं बाल-बाल बची ं गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत उलदा पंचायत के काशीडीह गांव में बुधवार की शाम आयी आंधी-बारिश में वज्रपात होने से नंदलाल महतो की पत्नी सरला महतो (52 ) की मौत हो […]
बुधवार शाम आयी आंधी-बारिश में गिरा ठनका
पास में बकरी चरा रही कई महिलाएं बाल-बाल बची ं
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत उलदा पंचायत के काशीडीह गांव में बुधवार की शाम आयी आंधी-बारिश में वज्रपात होने से नंदलाल महतो की पत्नी सरला महतो (52 ) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि सरला महतो घर से दूर खेत में बकरी चरा रही थी. उसके साथ गांव की कई और महिलाएं थीं. इस दौरान हुई वज्रपात से सरला की मौत हो गयी.
वहीं अन्य महिलाएं बाल-बाल बच गयी. वज्रपात का झटका लगने से सरला महतो खेत में जमीन पर गिर गयी. ग्रामीण उसे गालूडीह के एक निजी नर्सिंग होम ले गये. यहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने इसकी सूचना थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह और अंचल विभाग को दी. जानकारी हो कि वज्रपात से मृतक के आश्रित को सरकारी स्तर पर मुआवजा देने का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement