फुलझोरी. बाहा पाता समारोह में बोलीं विधायक मेनका सरदार
Advertisement
संस्कृति बचाये रखने का लें संकल्प
फुलझोरी. बाहा पाता समारोह में बोलीं विधायक मेनका सरदार पोटका : हमारी परंपरा एवं संस्कृति ही हमारी पहचान है. इसे बचाये रखने का हमें संकल्प लेना होगा. हम सभी की जिम्मेवारी है कि हम अपनी संस्कृति व परंपरा को जीवित रखें. उक्त बातें विधायक मेनका सरदार ने सोमवार को हरिणा पंचायत स्थित फुलझोरी गांव में […]
पोटका : हमारी परंपरा एवं संस्कृति ही हमारी पहचान है. इसे बचाये रखने का हमें संकल्प लेना होगा. हम सभी की जिम्मेवारी है कि हम अपनी संस्कृति व परंपरा को जीवित रखें. उक्त बातें विधायक मेनका सरदार ने सोमवार को हरिणा पंचायत स्थित फुलझोरी गांव में आयोजित 62वें बाहा पाता (सरहुल पूजा) समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि आदिवासियों के सरना स्थल जाहेरथान की सुरक्षा के लिए कल्याण विभाग झारखंड सरकार घेराबंदी करवा रही है, इसके तहत प्रखंड के सभी जाहेरथान की घेराबंदी करायी जायेगी. कार्यक्रम का आयोजन जियाड़ जियोन क्लब फुलझोरी एवं आदिम भूमिज आखड़ा के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिणा पंचायत की मुखिया सरस्वती मुर्मू उपस्थित थी.
कार्यक्रम में भाजपा कोवाली मंडल अध्यक्ष पिंटू षाड़ंगी, बादल सीट, दिनेश सरदार, विद्या साव, शरद सिंहदेव, ग्राम प्रधान लखिश्वर सरदार, सुपाई सोरेन, बनमाली टुडू, कमेटी के संजीव सरदार, नरसिंह टुडू, बृहस्पति सरदार, सुभाष मुर्मू, टुकलु टुडू, मानिक मुर्मू, गोविंद सरदार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement