डुमरिया : डुमरिया के लांगो गांव निवासी दासमत हेंब्रम (25) की बाइक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गयी. 22 जनवरी की रात हुई घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके सिर और बायें पैर में चोट लगी है. इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इधर दिधि गांव निवासी भोगान हांसदा (22) एक कमांडर जीप से कूद कर जख्मी हो गया.
उसके सिर में चोट लगी है. सीएचसी में इलाज जारी है. डॉ श्याम सोरेन ने दोनों का इलाज किया. दासमत हेंब्रम ने बताया कि वह अपनी बाइक से लांगो गांव जा रहा था. रांगामाटिया पुराना पुलिस पिकेट के पास रात में कुछ लोग खड़े थे. वह अपनी बाइक को साइड के पार कर रहा था. इसी क्रम में वह पत्थर से टकरा गया.