घाटशिला : मऊभंडार चौक पर सोमवार की शाम कांग्रेसियों ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का पुतला फूंका. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु जिंदाबाद का नारा लगाया. सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती ने कहा कि भारत को अंगरेजों को मुक्ति दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अहम योगदान रहा है. अगर महात्मा गांधी को कोई अपशब्द कहता है, तो कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे लोगों का कांग्रेस मुंहतोड़ जवाब देगी. सालबनी से काशिदा- तामुकपाल तक कितने गरीबों का आशियाना उजाड़ा गया. कांग्रेस के शासनकाल में इंदिरा आवास मिला था.
इस मामले में अंचलाधिकारी से लेकर अनुमंडलाधिकारी तक ज्ञापन दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना था कि अच्छे दिन आने वाले हैं. एक तरफ गरीबों का आशियाना उजाड़ा, तो दूसरी ओर गरीब से रोजगार छीनने का अभियान चल रहा है. मौके पर जयंत चटर्जी, देवब्रत विश्वास, अमित राय, विमान विश्वास, जग मोहन शर्मा, सतीश सीट, मानस दास, विश्वजीत मुखर्जी, समीर नमाता समेत कई कांग्रेसी उपस्थित थे.