Advertisement
बेंच-डेस्क की खरीदारी को लेकर बीइइओ द्वारा दिया गया था गलत रिपोर्ट
घाटशिला : घाटशिला में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने 300 स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक की. इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी प्रिंसिपलों से बेंच-डेस्क खरीदारी के साथ ही बिजली की अंडर ग्राउंड वायरिंग में क्या प्रगति हुई है, इससे संबंधित रिपोर्ट मांगी. इस दौरान पाया गया कि बेंच […]
घाटशिला : घाटशिला में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने 300 स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक की. इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी प्रिंसिपलों से बेंच-डेस्क खरीदारी के साथ ही बिजली की अंडर ग्राउंड वायरिंग में क्या प्रगति हुई है, इससे संबंधित रिपोर्ट मांगी.
इस दौरान पाया गया कि बेंच डेस्क की खरीदारी की गति ठीक है, कुछ स्कूलों में गति को तेज करने का आदेश दिया गया. लेकिन इसी क्रम में यह भी पाया गया कि कई सरकारी स्कूलों में एक भी बेंच-डेस्क की खरीदारी नहीं हुई है. इस मामले में जब प्रिंसिपलों से पूछा गया कि आखिर क्यों खरीदारी नहीं हुई है, तो बताया गया कि उनके स्कूल में पूर्व से ही बेंच-डेस्क हैं, नये बेंच-डेस्क की जरूरत नहीं है. लेकिन इसके बाद भी स्कूल के खाते में राशि आवंटित कर दी गयी है. जांच के दौरान पाया गया कि बीइइअो की अोर से गलत रिपोर्टिंग की गयी थी. जिस स्कूल को एक भी बेंच-डेस्क नहीं चाहिए थी, उस स्कूल में भी कमी होने की रिपोर्ट दी गयी थी. जिसके बाद इस तरह के स्कूलों को आवंटित की गयी राशि को स्कूल प्रबंधन के खाते से वापस लेने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement