10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी कॉलेज : गर्ल्स हॉस्टल 3 वर्ष से अधूरा

10 से 20 किमी दूरी तय कर रोजाना स्कूल आती हैं आदिवासी छात्राएं 14 सितंबर 2013 को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया था शिलान्यास नोवामुंडी : कल्याण विभाग की ओर से नोवामुंडी कॉलेज में बन रहा 50 बेड का गर्ल्स हॉस्टल तीन वर्ष से अधूरा पड़ा है. इस कारण आदिवासी छात्राओं को रोजाना 10 […]

10 से 20 किमी दूरी तय कर रोजाना स्कूल आती हैं आदिवासी छात्राएं

14 सितंबर 2013 को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया था शिलान्यास
नोवामुंडी : कल्याण विभाग की ओर से नोवामुंडी कॉलेज में बन रहा 50 बेड का गर्ल्स हॉस्टल तीन वर्ष से अधूरा पड़ा है. इस कारण आदिवासी छात्राओं को रोजाना 10 से 20 किमी दूरी तय कर नोवामुंडी कॉलेज आना पड़ता है. हॉस्टल निर्माण की लागत करीब 1 करोड़ पांच लाख रुपये बताया जाता है. चाईबासा के ठेकेदार गुड्डु सिंह को ठेका मिला है.
14 सितंबर 2013 को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व विधायक गीता कोड़ा ने छात्रावास भवन का शिलान्यास किया था. अंदर का काम है अधूरा. भवन की दीवार बनी है. छत की ढलाई हो चुकी. फर्श नहीं बनी है. शौचालय की टंकी अधूरी है. ढक्कन व शौचालय को पाइप से कनेक्ट नहीं किया गया है. किचेन रूम अधूरा है. फर्श, दरवाजा, ग्रिल नहीं है.
छत पर चढ़ने के लिए सीढ़ी पर सेफ्टी ग्रिल व दरवाजे नहीं लगे हैं. पेयजलापूर्ति के लिए केवल डीप बोरिंग कर छोड़ दिया गया है. समरसेबल पंपिंग मोटर व कनेक्शन पाइप किचेन व बाथरूम में नहीं लगाये गये हैं. दीवार के प्लास्टर में जगह-जगह दरारें पड़ गयी हैं. प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने स्टॉफ के साथ अधूरे पड़े भवन की स्थिति की जायजा लिया. उन्होंने कहा कि संवेदक अविलंब अधूरे कार्य को गुणवतापूर्ण संपन्न कराये. जिला कल्याण पदाधिकारी को संवेदक ने बताया है कि बालिका छात्रावास का कार्य पूरा हो गया है. बाहर से भवन फीट-फाट दिखता है, लेकिन अंदर में कार्य अधूरा पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें