Advertisement
साइकिल को धक्का मार चेसिस पुलिया से गिरा
चेचिस के चालक को नर्सिंग होम ने स्थिति गंभीर देख कर टीएमएच भेजा घाटशिला थानांतर्गत मनोहर कॉलोनी चुनूडीह के पास हुई घटना घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत मनोहर कॉलोनी चुनूडीह के पास शुक्रवार की शाम साइकिल सवार को धक्का मार कर भाग रहा चेचिस रेलिंग तोड़ते हुए हाथीजोबड़ा पुलिया के नीचे गिर गया. घटना में चेचिस […]
चेचिस के चालक को नर्सिंग होम ने स्थिति गंभीर देख कर टीएमएच भेजा
घाटशिला थानांतर्गत मनोहर कॉलोनी चुनूडीह के पास हुई घटना
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत मनोहर कॉलोनी चुनूडीह के पास शुक्रवार की शाम साइकिल सवार को धक्का मार कर भाग रहा चेचिस रेलिंग तोड़ते हुए हाथीजोबड़ा पुलिया के नीचे गिर गया. घटना में चेचिस का चालक गोपीनाथ तिवारी (45) गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं साइकिल सवार मनोहर कॉलोनी निवासी लोक नाथ रवानी (50) को गंभीर चोट लगी. उक्त चेचिस के पीछे कई चेचिस था.
घटना के बाद सभी चेचिस चालकों ने वाहन रोक दिया. पुलिया से गिरे चालक गोपीनाथ तिवारी को पुलिस की मदद से स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचाया. नर्सिंग होम के चिकित्सक ने चालक की स्थिति गंभीर देख कर टीएमएच रेफर कर दिया. साइकिल सवार को लेकर उनकी पत्नी ममता देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू कर्मकार, पंचायत समिति सदस्य बुद्धेश्वर मार्डी समेत ग्रामीण उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement