झामुमो. एसइसीसी में भारी गड़बड़ी, दोबारा हो सर्वे
Advertisement
वाजिब लाभुकों को नहीं मिल रहा हक
झामुमो. एसइसीसी में भारी गड़बड़ी, दोबारा हो सर्वे नेताअों ने कहा-पोटका के अधिकांश जरूरतमंदों का नाम एसइसीसी टाटा में शामिल नहीं पोटका : झारखंड सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत विभिन्न योजनाओं के लिए मान्यता दिये गये सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसइसीसी डाटा) में भारी गड़बड़ी है. इस कारण जरूरतमंदों योजनाअों का […]
नेताअों ने कहा-पोटका के अधिकांश जरूरतमंदों का नाम एसइसीसी टाटा में शामिल नहीं
पोटका : झारखंड सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत विभिन्न योजनाओं के लिए मान्यता दिये गये सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसइसीसी डाटा) में भारी गड़बड़ी है. इस कारण जरूरतमंदों योजनाअों का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसलिए नये सिरे से एसइसीसी डाटा का सर्वेक्षण कर गरीबों का नाम जोड़ा जाये और उसे लागू किया जाये. उक्त बातें झायुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य संजीव सरदार एवं जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू ने शनिवार को पोटका में पत्रकारों से कही. इन्होंने कहा कि एसइसीसी डाटा में पोटका प्रखंड क्षेत्र के कुछ ही लोगों का नाम शामिल है,
जबकि अधिकतर गरीबों का नाम सूची से गायब है. वित्तिय वर्ष 2016-17 के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड के 34 पंचायत में से मात्र 9 पंचायत के कुल 1051 आवासों का लक्ष्य है, एेसी स्थिति में आवास योजना से वंचित 25 पंचायत के लोगों में असंतोष पैदा हो सकता है. इसलिए विभाग 34 पंचायत में समान रूप से योजना का लक्ष्य दे. नेताअों ने कहा कि इस मामले को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. साथ ही आगामी जिला परिषद की बैठक में इन सभी योजनाओं को पारित नहीं कराने का प्रस्ताव लायेगी. मौके पर खैरा मुंडा, हिंदुराम बेसरा, शंकर मुंडा, अवित्र सरदार, मुखिया चमका सरदार, पिनाकी नायक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement